22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान नहीं खोलने को ले उत्पाद अधीक्षक से मिला शिष्टमंडल

सीवान : नगर के महादेवा के लोगों ने वार्ड पार्षद रंगीला मांझी के नेतृत्व में जम कर प्रदर्शन किया और नयी उत्पाद नीति के तहत महादेवा रोड में खुलनेवाली शराब दुकानों को नहीं खोलने की मांग की. इसको लेकर एक शिष्टमंडल ने उत्पाद अधीक्षक से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही मुख्यमंत्री को फैक्स […]

सीवान : नगर के महादेवा के लोगों ने वार्ड पार्षद रंगीला मांझी के नेतृत्व में जम कर प्रदर्शन किया और नयी उत्पाद नीति के तहत महादेवा रोड में खुलनेवाली शराब दुकानों को नहीं खोलने की मांग की. इसको लेकर एक शिष्टमंडल ने उत्पाद अधीक्षक से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही मुख्यमंत्री को फैक्स के माध्यम से आवेदन भेजा गया. महादेवा के लोगों का कहना है कि इस मुहल्ले में निजी कोचिंग चलती है और एक उच्च विद्यालय भी चलता है.

इससे आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होगी. पहले शराब की दुकान उक्त स्थान पर खुले होने के चलते कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. साथ ही लड़कियों पर खरीदनेवाले छींटाकसी करते नजर आते हैं. साथ ही यहां की दलित बस्ती के लोग शराब के सेवन से बरबाद हो चुके हैं. आवेदन देनेवालों में रजनीश कुमार पासवान, प्रदीप कुमार मांझी, ओम प्रकाश कुमार, दिलीप मांझी, इंद्रजीत कुमार, किशन कुमार, सुरेंद्र मांझी, धर्मात्मा साह, नीरज मांझी, राहुल कुमार, शर्मा नंद मांझी, सुनील साह, पवन कुमार मांझी आदि शामिल हैं.

ताड़ी से सरकार हटाये प्रतिबंध : सीवान. सोमवार को पासी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को आवेदन भेज कर कहा है कि सरकार जल्द-से-जल्द की ताड़ी की बिक्री, ताड़ी निकालने व पीने से संबंधित रोक को हटाये, नहीं तो भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. अगर जल्द-से-जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया,
तो छह अप्रैल को समाहरणालय पर धरना का आयोजन होगा. उनका मांग है कि सरकार पाबंदी हटाये, नहीं तो पासी समाज के हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे, तभी हमलोग इस पेशे को बंद करेंगे. आवेदन देनेवालों में योगेंद्र राम, रालबाबू चौधरी, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, अजय चौधरी, कृष्णा चौधरी, दीपक चौधरी, राजकुमार चौधरी, गीता देवी, पिंकी देवी, मीरा देवी, सुनयना देवी, विनोद चौधरी, महेश पासी, छोटेलाल पासी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें