शहर के चार विद्यालयों का किया निरीक्षण
Advertisement
अब विद्यालय में नहीं चलेगी ढिलाई, पढ़ाई में होगी कड़ाई: डीइओ
शहर के चार विद्यालयों का किया निरीक्षण पायी गयीं कई अनियमितताएं कड़ाई से पढ़ाई पर ही गुणवत्ता में होगा सुधार महाराजगंज : जिला के शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ विश्वकर्मा ने शनिवार को शहर के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में काफी अनियमितता पायीं. शहर के बोर्ड मिडिल स्कूल में बहुत सारी अनियमितताएं […]
पायी गयीं कई अनियमितताएं
कड़ाई से पढ़ाई पर ही गुणवत्ता में होगा सुधार
महाराजगंज : जिला के शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ विश्वकर्मा ने शनिवार को शहर के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में काफी अनियमितता पायीं. शहर के बोर्ड मिडिल स्कूल में बहुत सारी अनियमितताएं पायी गयीं. डीइओ श्री विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यालय में जिधर नजर डाला गया, उधर ही
अनियमितता पायी गयी. प्राथमिकी करने का मामला बनता था. लेकिन एक बार सुधरने का मौका दे कर चेतावनी दी गयी. दोबारा कमी पाये जाने पर बख्शा नहीं जायेगा. वही हाल सिहौता बंगरा स्कूल के अलावा शहर के अन्य विद्यालयों का था. स्कूल की पंजी संधारित नहीं थी. शिक्षण व्यवस्था लचर पायी गयी.
बच्चे प्रदेश के शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री तक का नाम बताने में असमर्थ पाये गये. इससे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नाराज होकर विद्यालय के शिक्षकों को जम कर फटकार लगायी स्पष्ट शब्दों में कहा कड़ाई से परीक्षा के लिए कड़ाई से छात्रों का पढ़ाना होगा. पढ़ाई में ढिलाई किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी.
बीआरपी भी होंगे जिम्मेवार : प्रखंड के बीआरपी की कार्यशैली पर भी डीइओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बीआरपी बीआरसी में मठाधीश बन कर बैठे हुए हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार उन्हें भत्ता देती है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मॉनीटरिंग होना चाहिए, लेकिन बीआरपी द्वारा नहीं की जा रही है. विद्यालय में छोटी समस्या बड़ी न बन जाये, इसके लिए उसका अविलंब निराकरण होना चाहिए. बीआरपी अपने दायित्व के प्रति सजग नहीं हुए,
तो कार्रवाई को भुगतना होगा.
जांच के बाद डीइओ ने पत्रकारों से बातचीतके दौरान कहा कि एमडीएम में सुधार के लिए डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्कूलों में बर्तन खरीदारी के लिए बहुत पहले जिस एजेंसी से एग्रीमेंट किया गया, समय से बर्तन की खरीदारी नहीं करने पर उसका एग्रीमेंट क्यों नहीं रद्द किया गया.
उसके द्वारा मात्र दो प्रखंडों को बर्तन उपलब्ध कराया गया, बाकी प्रखंडों में विलंब होने का कारण पृच्छा डीपीओ से पूछा गया है. साथ ही स्कूलों को जांच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है. डीइओ श्री विश्वकर्मा ने कहा कि छात्रों की पढ़ाई में कोताही किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. जांच निरंतर चलती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement