22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल के काउंटर पर मिली नवजात बच्ची

रघुनाथपुर : रघुनाथपुर बाजार के गांधी नगर मुहल्ले में एक होटल के काउंटर में एक नवजात बच्ची होने की खबर उस समय चर्चा का विषय बन गयी, जब होटल मालिक योगेंद्र प्रसाद प्रतिदिन की तरह रविवार को भी सुबह अपनी दुकान पर आकर सफाई करने लगे़. श्री प्रसाद ने दुकान पर आते ही देखा कि […]

रघुनाथपुर : रघुनाथपुर बाजार के गांधी नगर मुहल्ले में एक होटल के काउंटर में एक नवजात बच्ची होने की खबर उस समय चर्चा का विषय बन गयी, जब होटल मालिक योगेंद्र प्रसाद प्रतिदिन की तरह रविवार को भी सुबह अपनी दुकान पर आकर सफाई करने लगे़. श्री प्रसाद ने दुकान पर आते ही देखा कि उनके काउंटर में एक नवजात बच्ची को जीवित अवस्था में रखा गया है.
इसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगों को दी. सूचना मिलते ही बच्ची को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. फिर एक ग्रामीण द्वारा उस बच्ची को स्थानीय रेफरल अस्पातल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया़ बच्ची बिलकुल स्वस्थ है.
गांधी नगर मुहल्ले में एक बच्ची पाये जाने की सूचना पूरे बाजार में आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने रघुनाथपुर निवासी नाजमा खातून को तत्काल देख-रेख के लिए सौंप दिया व बाल कल्याण समिति को सूचना दी़ इसके बाद सीवान से बाल कल्याण समिति की टीम रघुनाथपुर थाने में बच्ची का जायजा लेकर जरूरी कागजात तैयार बच्ची को प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ संजीव कुमार से उसका स्वास्थ्य परीक्षण करा कर बच्ची का नाम राधिका कुमारी रख कर बाल कल्याण समिति, छपरा में रखने का निर्णय लिया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार दूबे व सदस्य जाहिद हुसैन पप्पू मौजूद थे. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि फिलहाल नवजात शिशु बाल कल्याण समिति के संरक्षण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें