Advertisement
वित्तरहितों के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार
सीवान : मंगलवार को बिहार वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले डिग्री व इंटर महाविद्यालयों में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल रही. नगर के बबुरूद्दीन हाता स्थित जेआरएस इंटर कॉलेज पर संघ के अध्यक्ष जयराम यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय हड़ताल की गयी, जिसमें वेतन भुगतान, घाटा अनुदान, सेवा सामंजन, सेवानिवृत्ति की आयु […]
सीवान : मंगलवार को बिहार वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले डिग्री व इंटर महाविद्यालयों में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल रही.
नगर के बबुरूद्दीन हाता स्थित जेआरएस इंटर कॉलेज पर संघ के अध्यक्ष जयराम यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय हड़ताल की गयी, जिसमें वेतन भुगतान, घाटा अनुदान, सेवा सामंजन, सेवानिवृत्ति की आयु में पांच वर्षों का सेवा विस्तार, पेंशन एवं पांच वर्षों के बकाया का भुगतान सहित अन्य बिंदुओं पर यह हड़ताल की गयी. संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सरकार द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है, कोई निर्णय नहीं लिया. अभी तक केवल 2011 का ही अनुदान दिया गया.
अभी तक न सेवा शर्त लागू की गयी न वेतन का निर्धारण किया गया. सरकार एक तरफ चुनाव में वित्त रहित कर्मियों से ड्यूटी ली, लेकिन परीक्षा के समय इन कर्मियों को परीक्षा से बाहर रखा जा रहा है, जिससे लग रहा है कि सरकार वित्तरहितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. अगर सरकार जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है, तो नौ व 10 मार्च को पटना में महाधरना का आयोजन होगा. 29 व 30 मार्च को पटना में सामुहिक उपवास पर सभी लोग रहेंगे.
मौके पर मो असलम, प्रो दीनबंधु यादव, प्रो श्रीनिवास यादव, इंद्रजीत चौधरी, भगवान यादव, अभय सिंह, सुनील श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, दया शंकर तिवारी, राम अवतार यादव, एसरार अहमद, सत्यनारायण ठाकुर, राजीव रंजन, आकाश कुमार बादल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement