मैरवा : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत हर घर में शौचालय के मामले में नगर पंचायत फिसड्डी साबित हो गयी है़ एक वर्ष पूर्व नगर के सैकड़ों लोगों ने घर में शौचालय लगाने के लिए आवेदन दिया है़ नगर पंचायत द्वारा सर्वे भी करा लिया गया, पर आज तक शौचालय नहीं बनाया जा सका़ नगर पंचायत द्वारा इस कार्य में रुचि नहीं लेने से भारत स्वच्छता मिशन मैरवा में फेल हो रहा है़
वार्ड 13 के मुंद्रिका राम, हरिशंकर राम, सुरेश राम, सतन तुरहा, लीलावती कुंअर, उमेश तुरहा, कृपाल ठाकुर, श्रीराम पांडेय, चंदन बैठा सहित सैकड़ों गरीब आज तक शौचालय के लिए आस लगाये है़ं इस मामले में इओ हरिश्चंद्र ने बताया कि कई आवेदनों के लिए वर्क आर्डर कर दिया गया है़ अभी तक किसी की रिपोर्ट नहीं मिली है, जिसके कारण अागे काम नहीं हो रहा है़