जिले में डेढ़ दर्जन लूट, डकैती आदि के मामलों में है आरोपित
Advertisement
बुचन को रिमांड पर लेगी पुलिस
जिले में डेढ़ दर्जन लूट, डकैती आदि के मामलों में है आरोपित कई मामलों में थी पुलिस को तलाश सारण पुलिस ने मंगलवार को किया था गिरफ्तार सीवान : सारण पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात अपराधी बुचन शर्मा की तलाश सीवान पुलिस को भी लंबे समय से थी. बुचन पर सीवान, छपरा व गोपालगंज में […]
कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
सारण पुलिस ने मंगलवार को किया था गिरफ्तार
सीवान : सारण पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात अपराधी बुचन शर्मा की तलाश सीवान पुलिस को भी लंबे समय से थी. बुचन पर सीवान, छपरा व गोपालगंज में कुल 29 मामले दर्ज हैं. उनमें सीवान जिले में ही उस पर आधे से अधिक मामले हैं. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. जिले के विभिन्न थानों में उस पर लूट, अपहरण, डकैती आदि के 18 मामले दर्ज हैं.
अंतरराज्यीय अपराधी व सुपारी किलर सारण जिले के एकमा प्रखंड के रीट गांव का रहनेवाला है. उसने सीवान को अपने अपराध का केंद्र बना रखा था. इधर, विधानसभा चुनाव के बाद बढ़ रही अापराधिक घटनाओं और पुलिसिया दबिश के बाद उसने सीवान से अपना ठिकाना हटा लिया. इसके बाद बुचन का ठिकाना लगातार बदलता रहा.
हाल में हुई कुछ आपराधिक घटनाओं में भी इसका नाम आने के बाद सीवान, छपरा व गोपालगंज पुलिस संयुक्त रूप से इसकी तलाश में जुट गयी. बुचन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. तीनों जिलों की पुलिस जांच और कार्रवाई में जुट गयी है. सारण पुलिस को कुख्यात से पूछताछ के बाद कुछ अहम जानकारियां मिली हैं, जिनकी तहकीकात में तीनों जिलों की पुलिस जुटी है.
इसी क्रम में बुचन को रिमांड पर लेकर सीवान पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी. साथ ही वह जिन मामलों में फरार हैं, उनमें भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
एसपी के मुताबिक बुचन के सीडीआर से भी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिससे कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं. साथ ही कुछ नये आपराधिक गिरोहों से भी परदा उठेगा. बहरहाल पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी है.
इन मामलों में है आरोपित : कुख्यात बुचन शर्मा भगवानपुर थाने के कांड संख्या 224/14, 03/15, 277/14, 38/15, 39/15, 24/11, 225/14 में लूट व डकैती का आरोपित है. वहीं कांड संख्या 25/11 में गांजा तस्करी के मामले में भी आरोपित है. वहीं सिसवन थाना कांड संख्या 225/14, 91/10, 19/03, 60/11, 191/10 में बुचन पर लूट, डकैती व रंगदारी का मामला दर्ज है.
वहीं पचरुखी थाना कांड संख्या 33/03, 39/05 में भी बुचन लूट का नामजद है. गोरेयाकोठी थाने में भी 8/15, 16/15 व 125/14 में लूट व डकैती का आरोपित है. साथ ही मुफस्सिल थाने के कांड संख्या 60/11 में बाइक व कैश लूट मामले में आरोपित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement