प्रजापिता ब्रह्मा के स्मृति दिवस पर विश्व शांति का संकल्प तीन घंटे तक हुआ ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजनकार्यक्रम के बाद फल व दुध का किया गया वितरणफोटो:-14 कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करती राजयोगिनी सुधा बहनसीवान. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सीवान शाखा मखदुम सराय में प्रजापिता ब्रह्मा के 47वें अव्यक्त स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक ध्यान योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया.तत्पश्चात सभी भाई-बहनों एवं गणमान्य नागरिकों को दूध,फल आदि का वितरण किया गया.राजयोगिनी सुधा बहन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रम्हा बाबा की शिक्षाएं आज के परिवेश में शांति और सौहार्द पुर्नस्थापित करने के लिए प्रासंगिक है.उन्होंने अपने परोपकारी,निर्भय,निराहंकारी,निर्विकारी, निराकारी,सत्यप्रिय एवं प्रभावशाली व्यक्ति से सुपूर्ण मानवता कोआघ्यात्मिक मूल्यों से सर्व श्रेष्ठ बनाने का एक वृहद कार्य प्रारंभ किया.पुरे विश्व में 140 देशों में स्थित 8500 सेवा केंद्रों के माध्यम से इसे आगे बढ़ाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि चरित्र निर्माण एवंअध्यात्मिक उन्नति के कार्य से अब तक लगभग 9 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं.प्रजापिता ब्रम्हा बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा पहले लेखराज के नाम से मशहुर थे.हैदराबाद के सिंध के निवासी बाबा हीरे के बहुत बड़े व्यापारी थे.1936-37 में परमपिता शिव परमात्मा के द्वारा उनको अनेक प्रकार के दिव्य साक्षात्कार हुए.जिससे भविष्य में विश्व का विनाश एवं सतयुगी सृष्टि की स्थापना द्वारा सृष्टि के महापरिवर्तन का ज्ञान हुआ.उनका नाम शिव बाबा ने प्रजापिता ब्रम्हा बाबा रखा.नई सतयुगी सृष्टि की स्थापना हेतु डन्होंने अपना सर्वस्व ईश्वरीय कार्य में समर्पित कर इस महापरिवर्तन कार्य में लग गए.इस अवसर पर डॉ. जेएन प्रसाद,डॉ.रंजिता कुमारी,डॉ.सरिता कुमारी,डॉ.एके अनिल,प्रेम भाई,अनिल भाई,अर्जुन भाई व बीके उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रजापिता ब्रह्मा के स्मृति दिवस पर वश्वि शांति का संकल्प
प्रजापिता ब्रह्मा के स्मृति दिवस पर विश्व शांति का संकल्प तीन घंटे तक हुआ ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजनकार्यक्रम के बाद फल व दुध का किया गया वितरणफोटो:-14 कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करती राजयोगिनी सुधा बहनसीवान. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सीवान शाखा मखदुम सराय में प्रजापिता ब्रह्मा के 47वें अव्यक्त स्मृति दिवस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement