Advertisement
प्रशासन के प्रमाणपत्र नहीं देने से कैडेट नाराज
सीवान : गणतंत्र दिवस परेड में शामिल एनसीसी कैडेटों में प्रमाणपत्र नहीं मिलने से नाराजगी व्याप्त है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल परेड में शामिल होने के लिए भेजे गये बुलावे पर कैडेट्स द्वारा मना कर दिया गया था. बाद में विद्यालय प्रशासन के मान-मनौव्वल के बाद कैडेट […]
सीवान : गणतंत्र दिवस परेड में शामिल एनसीसी कैडेटों में प्रमाणपत्र नहीं मिलने से नाराजगी व्याप्त है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल परेड में शामिल होने के लिए भेजे गये बुलावे पर कैडेट्स द्वारा मना कर दिया गया था. बाद में विद्यालय प्रशासन के मान-मनौव्वल के बाद कैडेट परेड में शामिल होने के लिए राजी हुए. मामला डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज का है.
वर्ष 2015 के गणतंत्र दिवस परेड में ड्रम बजाने के लिए शामिल एनसीसी कैडेट रौनक अंसारी का कहना है कि हमलोग लगातार तीन वर्षों से परेड के दौरान ड्रम बजाते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर से हमें कोई प्रमाणप्रत्र निर्गत नहीं किया जाता है. रौनक का कहना था प्रमाणपत्र नहीं मिलने से हमलोगों की मेधा व उपलब्धि की गणना करियर में नहीं हो पा रही है. वहीं प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उसने बताया कि परेड में शामिल एनसीसी कैडेट्स को प्रमाणपत्र प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाता है.
इसका कहना था कि वर्ष 2013 की परेड में मैं, विकास कुमार ठाकुर व परमहंस सिंह तथा वर्ष 2014 में नुरैन अंसारी, रजनीश तिवारी, प्रिंस कुमार व शिवम कुमार तथा 2015 की परेड में उक्त सभी कैडेट ड्रम बजाने के लिए शामिल हुए, लेकिन अब तक प्रमाणपत्र नहीं मिल सका है. इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्य आशा कुमारी ने बताया कि पिछले वर्ष जिला पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्र में प्रमाणपत्र देने की बात कही गयी थी, लेकिन उसमें वह कार्यालय अंकित नहीं था, जहां से प्रमाणपत्र निर्गत किया जा सके.
विद्यालय स्तर से नजारत सहित एसडीएम कार्यालय का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल सका है. वहीं इन्होंने बताया कि प्रमाणपत्र नहीं मिलने से इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड में कोई कैडेट ड्रम बजाने के लिए राजी नहीं हो रहा था, लेकिन उन्हें किसी तरह समझाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement