22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी में महिला मरीजों को मिलने लगी महिला डॉक्टर की सेवा

इमरजेंसी में महिला मरीजों को मिलने लगी महिला डॉक्टर की सेवा नये साल में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा में हुआ सुधार शीघ्र चालू होगा पुराना ओपीडी व आपात कक्षफोटो:- 24 सदर अस्पताल.सीवान . सदर अस्पताल की लचर स्वास्थ्य सेवा में अब धीरे-धीरे सुधार होने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों से उपचार कराने के लिए आनेवाले […]

इमरजेंसी में महिला मरीजों को मिलने लगी महिला डॉक्टर की सेवा नये साल में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा में हुआ सुधार शीघ्र चालू होगा पुराना ओपीडी व आपात कक्षफोटो:- 24 सदर अस्पताल.सीवान . सदर अस्पताल की लचर स्वास्थ्य सेवा में अब धीरे-धीरे सुधार होने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों से उपचार कराने के लिए आनेवाले गरीब मरीजों को अब डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा मिल रही है. इससे ओपीडी व आपातकालीन सेवा में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.उपचार कराने आनेवाले लोग भी अब महसूस कर रहे हैं कि पूर्व की तुलना में स्वास्थ्य सेवा में सुधार हुआ है. इंडोर में भरती मरीजों को बेड पर बिछाने के लिए रंग-बिरंगी चादरें मिल रहीं है. मरीजों की डायट में भी ठेकेदार द्वारा सुधार किया गया है. सदर अस्पताल में एंटी रैबीज सहित कई महत्वपूर्ण दवाएं उपलब्ध हो गयी हैं. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.सदर अस्पताल का पुराना ओटी व आपात कक्ष, जो करीब छह माह से बंद था. वह भी शीघ्र चालू होने वाला है. 20 अप्रैल को सदर अस्पताल में हुई तोड़-फोड़ की घटना में पुराना ओटी क्षतिग्रस्त हो गया था, जबकि पुराने आपात कक्ष का जीर्णोद्धार कार्य पूरा नहीं होने से पुरुष वार्ड में ही संयुक्त रूप से चल रहा था. नये सीएस ने ज्वाइन करने के बाद इसे चालू करने का प्रयास किये. सदर अस्पताल में कर्मचारियों की कमी भी एक समस्या थी. सीएस ने ग्रामीण क्षेत्रों से कई स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में की है. इससे कर्मचारियों की समस्या दूर हुई है. पुराना ओटी चालू होने के बाद प्रसूति महिलाओं का सिजेरियन और छोटे-मोटे ऑपरेशन आसानी से हो सकेंगे.क्या कहते है सिविल सर्जन स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है. डॉक्टरों व कर्मचारियों को समझाया जा रहा है कि उन्हें हर हाल में ड्यूटी करनी है. दवा की खरीद की गयी है. कुछ दिनों में और दवा मरीजों को उपलब्ध होगी.आपतकक्ष व ओटी को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों शीघ्र्र्र्र चालू हो जायेंगे.टीकाकरण अभियान का डीएम करेंगे शुभारंभसीवान . 17 से 21 जनवरी तक जिले में चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्रथम दिन जिलाधिकारी करेंगे. 17 जनवरी को प्रात: 9:30 बजे जिलाधिकारी नवजात बच्चे को पोलियोरोधी दवा पिला कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करेंगे. इसकी सूचना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें