सीवान : सामाजिक समरसता व समानता का पर्व मकर संक्रांति शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर एक दिन पूर्व शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग तैयारियों में जुटे रहे.पर्व को यादगार बनाने को लेकर लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. धर्म शास्त्रों व पुराणों में इस पर्व का महत्व बताया गया है. […]
सीवान : सामाजिक समरसता व समानता का पर्व मकर संक्रांति शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर एक दिन पूर्व शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग तैयारियों में जुटे रहे.पर्व को यादगार बनाने को लेकर लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. धर्म शास्त्रों व पुराणों में इस पर्व का महत्व बताया गया है.
ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान करने व दान करने से मनुष्य के दैविक, दैहिक व भौतिक तापों का नाश होता है. इस दिन नदियों व सरोवरों में स्नान करना व ब्राह्मणों को दान देना कल्याणकारी होता है.
स्नान के लिए यहां उमड़ेंगे लोग : जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर सबसे अधिक श्रद्धालु दरौली के सरयू नदी के तट पर स्नान के लिए उमड़ेंगे. इसको लेकर यहां स्थानीय प्रशासन द्वारा सफाई व प्रकाश के इंतजाम किये गये हैं .उधर, सिसवन के पतार में भी सरयू के घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालु की भीड़ देखी जायेगी.
इसके अतिरिक्त भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, लकड़ीनबीगंज के इलाके में धमई नदी में लोग स्नान करेंगे. शहर में दाहा नदी के अलावा गुठनी में गंडक नदी, मैरवा में झरही नदी समेत अन्य नदी व सरोबर में आस्था के समंदर में लोग डुबकी लगायेंगे. इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोनपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयाग समेत अन्य स्थानों के लिए भी स्नान के लिए रवाना हुए. इसके लिए श्रद्धालु सीवान जंकशन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों से रवाना हुए. दरौली व सिसवन के पतार घाट पर स्नान के लिए सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए सुरक्षा व चौकसी के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.