बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो- 22 -प्रदर्शन करते लोग. जामो . थाना क्षेत्र के भलुई गांव में ट्रांसफॉर्मर के लिए लोगों ने सोमवार को जामो-बरौली पथ पर प्रदर्शन किया. मालूम हो कि जामो के भलुई गांव का ट्रांसफॉर्मर दो महीनों से खराब पड़ा है. विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गयी, लेकिन विभाग अब तक इस समस्या पर कोई ठोस पहल नहीं कर सका है. और न ही कोई विभागीय अधिकारी या कर्मचारी ही देखने ही आया. इससे परेशान ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सड़क पर उतर गये और प्रदर्शन किया. साथ ही भलुई गांव में अविलंब ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की. लोगों ने आरोप लगाया कि दो माह से भलुई गांव के लोग अंधेरे में जीने को विवश हैं. बच्चों को पढ़ाई को लेकर विवश हैं. साथ ही बिजली से चलने वाले उपकरण भी खराब हो रहे हैं. लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए अन्य जगहों का सहारा लेना पड़ता है. प्रदर्शन करने वालो में मो नासिर, वकील अहमद, तौकीर आलम, जाहिर हुसैन, अब्दुल बारी, मंजूर आलम, प्रभुनाथ सिंह, लक्षमी नारायण सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो- 22 -प्रदर्शन करते लोग. जामो . थाना क्षेत्र के भलुई गांव में ट्रांसफॉर्मर के लिए लोगों ने सोमवार को जामो-बरौली पथ पर प्रदर्शन किया. मालूम हो कि जामो के भलुई गांव का ट्रांसफॉर्मर दो महीनों से खराब पड़ा है. विभाग को कई बार इसकी सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement