डीजल अनुदान के तहत किसानों को प्रदान करनी है राशि
Advertisement
पहली किस्त में चार करोड़ तीन लाख का आवंटन प्राप्त
डीजल अनुदान के तहत किसानों को प्रदान करनी है राशि अब तक 27 हजार किसानों ने दिया है आवेदन 14 से 15 करोड़ राशि की आवश्यकता है जिले को प्रति एकड़ तीन सौ और प्रति लीटर 30 रुपये का मिलेगा अनुदान सीवान : डीजल अनुदान के रूप में जिले को चार करोड़ तीन लाख रुपये […]
अब तक 27 हजार किसानों ने दिया है आवेदन
14 से 15 करोड़ राशि की आवश्यकता है जिले को
प्रति एकड़ तीन सौ और प्रति लीटर 30 रुपये का मिलेगा अनुदान
सीवान : डीजल अनुदान के रूप में जिले को चार करोड़ तीन लाख रुपये का पहला आवंटन प्राप्त हो गया है. इसे जिले के 27 हजार किसानों के खातों में भेजा जायेगा. अब तक डीजन अनुदान के लिए विभिन्न प्रखंडों से 27 हजार किसानों ने आवेदन किया है. यह राशि गेहूं की फसल के पटवन के लिए दी जानी है.
किसानों को प्रति एकड़ तीन सौ रुपये की दर से नौ सौ रुपये की राशि दी जानी है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी फसल के पटवन के रूप में तीन सिंचाई की राशि दी जानी है, जिसमें गेहूं की बोआई के पहले एक सिंचाई व बोआई के बाद दो सिंचाई की राशि शामिल है. अनुदान के रूप में जिले को 14 से 15 करोड़ रुपये की जरूत है. किसानों की सहूलियत के लिए प्रखंड स्तर पर फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. आवेदन के साथ किसानों को बैंक पासबुक का फोटो कॉपी व आइडी प्रूफ देना अनिवार्य होगा.
बटाईदारों को भी मिलेगा डीजल अनुदान : सरकार ने इस बार से बटाइदार किसानों को भी डीजल अनुदान की राशि देने का फैसला किया है. पिछले वर्ष अनुदान की राशि बटाइदार किसानों को नहीं मिल पायी थी, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था. डीजल अनुदान के लिए बटाईदार किसानों को आवेदन फॉर्म के साथ बोआई की गये खेत की चौहद्दी भी देनी पड़ेगी, जिसे बाद में किसान सलाहकार जांच कर राशि बटाईदार किसान के खाते में भेजने की अनुशंसा करेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीजल अनुदान के लिए किसान दो सिंचाई का आवेदन तत्काल प्रखंड कार्यालय में जमा कर दें. सरकर ने इस बार बटाईदार किसान को भी डीजल अनुदान की राशि देने का फैसला
किया है.
राजेंद्र कुमार वर्मा, डीएओ,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement