वियतनाम व थाइलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने किया पपौर का भ्रमण दो दिवसीय दौरे पर आये पर्यटक आज करेंगे दरौली व तितरा का भ्रमणएएसआइ के उत्खनन के बाद विदेशी पर्यटकों की पड़ी नजर विदेशी बौद्ध भिक्षुओं ने कहा, होगा पपौर का विकासफोटो. 21 -उत्खनन स्थल को देखते विदेशी बौद्ध भिक्षु फोटो 22- पपौर पहुंचने पर ग्रामीणों ने विदेशी बौद्ध भिक्षुओं का करते स्वागतसीवान . भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े प्राचीन पपौर गांव के टीले का एएसआइ द्वारा उत्खनन किये जाने के बाद विदेशी बौद्ध भिक्षुओं की नजर इस पर पड़ गयी है. रविवार को थाइलैंड के बौद्ध भिक्षु भंते सुमेधो,बोध गया के बौद्ध भिक्षु भंते, वियतनाम की बौद्ध भिक्षुणी माता बोधी चित्ता, बौद्ध धर्म की अनुयायी मी मी, होआ तथा तुन पपौरी गांव पहुंचे. पपौर पहुंचते ही पावा ग्राम उन्नयन समिति के संयोजक कुशेश्वर नाथ तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चंदन का टीका लगा व माला पहना कर स्वागत किया. विदेशी बौद्ध भिक्षु भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वागत किये जाने पर काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने लोगों को भगवान गौतम बुद्ध की माला पहनायी. कुशेश्वर नाथ तिवारी ने विदेशी बौद्ध भिक्षुओं को बताया कि पपौर कौशल महाजनपद के 16 महाजनपदों में मल्ल जनपद की राजधानी हुआ करता था. इसका प्राचीन नाम पावा है. उन्होंने बताया भगवान बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त करने के पहले बहुत समय यहां व्यतीत किया था. बुद्ध द्वारा पावा में कई बार बुलायी गयी बौद्ध संगतियों की भी चर्चा है. विदेशी बौद्ध भिक्षु भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े स्थल को देख काफी प्रसन्न हुए तथा प्रमुख स्थानों के फोटो लिये. उन्होंने बताया कि वे दो दिवसीय दौरे के दौरान जिले के तितरा, दरौली आदि स्थानों पर बौद्ध स्तूपों को भी देखेंगे. उन्होंने बताया कि सीवान में जितने भी भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े स्थल हैं, उनके विकास के प्रयास किये जायेंगे. मौके पर राजासिंह महाविद्यालय के इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ अरविंद सिन्हा, महाबीरी विद्या मंदिर के प्राचार्य श्रीराम सिंह, राजदेव बौद्ध, देवेंद्र गुप्ता, कौशलेंद्र प्रताप, गिरीश कुमार पांडेय, अशोक कुमार तिवारी, ललन तिवारी, राजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वियतनाम व थाइलैंड के बौद्ध भक्षिुओं ने किया पपौर का भ्रमण
वियतनाम व थाइलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने किया पपौर का भ्रमण दो दिवसीय दौरे पर आये पर्यटक आज करेंगे दरौली व तितरा का भ्रमणएएसआइ के उत्खनन के बाद विदेशी पर्यटकों की पड़ी नजर विदेशी बौद्ध भिक्षुओं ने कहा, होगा पपौर का विकासफोटो. 21 -उत्खनन स्थल को देखते विदेशी बौद्ध भिक्षु फोटो 22- पपौर पहुंचने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement