असामाजिक तत्वों ने गिरायी आंगन की दीवारबड़हरिया . थाना क्षेत्र के कालू छपरा के नथूनी गदी के पुत्र लाल मोहम्मद ने थाने में आवेदन दे कर कहा है कि शनिवार की राम में कालू छपरा के अजीजुर्रहमान, अब्दुर्रहमान, मो रहमान व अन्य ने खोप ढाह दिया व मना करने पर मारपीट की. एएसआइ परशुराम प्रसाद गुप्ता ने शनिवार की रात में घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करा दिया. लेकिन रविवार की सुबह उन्हीं लोगों ने आंगन की दीवार को ढाह दिया व धमकी दे कर चले गये. पीड़ित लाल मोहम्मद ने बताया कि इस भूमि के विवाद को लेकर 15 नवंबर को पंचायत भी हो चुकी है. लेकिन अजीजुर्रहमान व उनके परिजन लगातार दबंगई दिखा रहे हैं. नागरिक अभिनंदन आंदर . प्रखंड के खेल मैदान में महागंठबंधन के विजयी नेताओं सहित अन्य नेताओं का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कुंज बिहारी सिहं ने की. समारोह में विधायक हरिशंकर यादव, कविता सिंह, विजय शंकर दूबे, परमात्मा राम, डाॅ विद्युशेखर उपस्थित थे. गद्दी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग बड़हरिया . राछोपाली के कुतुब छपरा में आल इंडिया गद्दी समाज की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता हाकिम गद्दी ने की . मंच संचालन अधिवक्ता हीरालाल गद्दी ने किया. बैठक में गद्दी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग सरकार से की गयी. बैठक को बेतिया जिला सचिव इममुद्दीन गद्दी, गद्दी कोषाध्यक्ष खालिद उमर, बेतिया के प्रखंड प्रमुख अब्दुल गद्दी, अासमहम्मद गद्दी,चंद्रिका गद्दी ने सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर मो सुलेमान, मो इमरान,आफताब, मंजूर गद्दी, सुदामा गद्दी, मोख्तार गद्दी सहित बड़ी संख्या में गद्दी समाज के लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
असामाजिक तत्वों ने गिरायी आंगन की दीवार
असामाजिक तत्वों ने गिरायी आंगन की दीवारबड़हरिया . थाना क्षेत्र के कालू छपरा के नथूनी गदी के पुत्र लाल मोहम्मद ने थाने में आवेदन दे कर कहा है कि शनिवार की राम में कालू छपरा के अजीजुर्रहमान, अब्दुर्रहमान, मो रहमान व अन्य ने खोप ढाह दिया व मना करने पर मारपीट की. एएसआइ परशुराम प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement