33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड प्रमुख को दी सपरिवार जान मारने की धमकी

प्रखंड प्रमुख को दी सपरिवार जान मारने की धमकी तीसरी बार धमकी मिलने से परिवार दहशत में, पांच लाख रुपये रंगदारी की भी मांगफोटो़ 31 प्रमुख रीता देवीदरौंदा़ प्रखंड प्रमुख रीता देवी को शुक्रवार की रात्रि फोन कर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी गयी है. धमकी देने वाले ने बतौर रंगदारी पांच लाख […]

प्रखंड प्रमुख को दी सपरिवार जान मारने की धमकी तीसरी बार धमकी मिलने से परिवार दहशत में, पांच लाख रुपये रंगदारी की भी मांगफोटो़ 31 प्रमुख रीता देवीदरौंदा़ प्रखंड प्रमुख रीता देवी को शुक्रवार की रात्रि फोन कर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी गयी है. धमकी देने वाले ने बतौर रंगदारी पांच लाख रुपये की भी मांग की है. प्रमुख ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. प्रमुख ने कहा है कि शुक्रवार को रात्रि मोबाइल नं0 8760859829 से 24 बार फोन किया गया. मेरे द्वारा फोन उठाने पर पूछा गया कि दरौंदा प्रमुख बोल रही हो. मेरे हां कहने पर उधर से मेरे और मेरे पति की हत्या की बात कही गयी. साथ ही पांच लाख की रंगदारी की भी मांग की गयी. अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया गया़ इस घटना के बाद मेरा पूरा परिवार दहशत में है़ पूर्व में भी दो बार मेरे पति विनय सिंह को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसकी लिखित सूचना थाने को दी गयी है़ प्रमुख ने कहा कि मेरे पति रेलवे के संवेदक हैं. जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ता है़ प्रखंड प्रमुख होने के नाते मुझे क्षेत्र का भ्रमण करना पड़ता है़ प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा के लिये उन्होंने सुरक्षा की मांग की है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है. 10 महिलाओं का हुआ बंध्याकरणदरौंदा़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में शनिवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 10 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया़ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, श्रीनिवास सिंह एवं एएनएम सोनामती देवी, कांती देवी, मिश्री लाल यादव एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने के बाद बंध्याकरण किया गया़ प्रत्येक महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में 14 सौ रुपये दिए गये़ महिलाओं ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन में उपयोग होने वाले गल्ब्स, ब्लेड व दवाइयां खुद ही बाहर से खरीदकर लानी पड़ रही है. पंचायत चुनाव : बढ़ी सरगर्मी, चर्चाओं का दौर शुरूफोटो़ 32 पंचायत भवन.दरौंदा़ पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट से अब पंचायतों में चुनावी सरगर्मी अभी से बढ़ने लगी है़ हालांकि चुनाव की घोषणा मार्च में होगी़ लेकिन इससे पहले आरक्षण की प्रक्रिया एवं मतदाता सुची का काम जनवरी में पूरा कर लिया जाएगा़ इस चुनाव को लेकर सबसे बड़ा पेंच आरक्षण का है़ जो भी प्रत्याषी चुनाव लड़ना चाहते हैं वे अंदर-अंदर तैयारी तो कर रहे हैं मगर किस पद पर चुनाव लडेंगे यह बोल नहीं पा रहे हैं़ अगर उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए लिए सीट की घोषणा कर दी और आरक्षण के कारण उनका खेल बिगड़ा तो फिर दूसरे पद पर चुनाव लड़ने की रणनीति ठीक नहीं कर पाएंगे़ वार्ड सदस्य पंच से लेकर मुखिया तक का मामला आरक्षण के कारण फंसा है़ विभागीय सूत्रों के अनुसार 25 जनवारी तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा़ इससे पहले पंचायत समिति एंव जिला परिषद सदस्य के पास विकास योजना नहीं रहने से इस पद के लिए लोगों का आकर्षण कम हुआ था़ मगर बिहार सरकार द्वारा इस पद के जनप्रतिनिधियों के लिए राषि की व्यवस्था की सूचना से फिर इन पदों पर भी मुकाबला दिलचस्प होगा़ हालांकि लोगों की पहली पसंद मुखिया की उम्मीदवारी ही है़ इस संबंध में बीडीओ ष्षैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रखंड में तीन जिला परिषद, 20 मुखिया, 20 सरपंच, 28 बीडीसी, 275 वार्ड सदस्य तथा 275 पंच के पद का चुनाव होना है़ जिसकी प्रषासनिक तैयारी युद्घ स्तर पर चल रही है़विधायक से मिलेगा प्रेरक संघदरौंदा़ साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के परिसर में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई़ जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए़ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपने नियमितिकरण हेतू स्थानीय विधायक कविता सिंह से मिला जाएगा़ बैठक में जिला सचिव ऋषिदेव साह, बीरेन्द्र यादव, बीरेन्द्र श्रीवास्तव, गौहर अली, हरेराम मांझी, मो खुर्षीद अनवर, सीमा कुमारी, भोला ष्षर्मा, अजीत उपाध्याय, अनिता देवी, किरण कुमारी आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें