33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब ऑटोचालक का लायंस क्लब ने कराया ऑपरेशन

सड़क दुर्घटना में दोनों जांघों की हड्डी टूट गयी थी सीवान : लायन्स क्लब के सहयोग से एक गरीब टेंपो चालक के सड़क दुर्घटना में टूटे दोनों पैरों का ऑपरेशन मुफ्त में किया गया. इससे वह फिर अपने पैरों से चल कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेगा. शहर के पकड़ी मोड़ के समीप स्थित […]

सड़क दुर्घटना में दोनों जांघों की हड्डी टूट गयी थी

सीवान : लायन्स क्लब के सहयोग से एक गरीब टेंपो चालक के सड़क दुर्घटना में टूटे दोनों पैरों का ऑपरेशन मुफ्त में किया गया. इससे वह फिर अपने पैरों से चल कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेगा. शहर के पकड़ी मोड़ के समीप स्थित श्री सांईं हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में एक गरीब ऑटो चालक का मुफ्त में दोनों जांघों का ऑपरेशन किया गया.
हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डाॅ रामेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि लायन्स क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह के जरूरत मंदों के इलाज व ऑपरेशन किया जाता है. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक अनील कुमार के दोनों जांघों की हड्डी टूट गयी. उसके बाद सदर अस्पताल में उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. तीन दिनों तक पीएमसीएच में भरती रहने के बाद पैसों का जुगाड़ नहीं होने पर टेंपो चालक सीवान आ गया.
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में करीब 50 हजार रुपये खर्च आ रहे थे, जो वह खर्च करने में असमर्थ था. जब जानकारी हुई तो क्लब के माध्यम से मैंने इसे करने का संकल्प लिया. ऑपरेशन के बाद क्लब के अध्यक्ष डाॅ एमडी सदाब, निशांत सागर, राजेश गुप्ता, विजय गुप्ता, डाॅ रशीद अली, जुल्फेकार अली, डाॅ अमजद, डाॅ एहतेशाम अहमद आदि ने इसे बड़ा कदम बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें