23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली, सड़क, नाले की मांग के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

बिजली, सड़क, नाले की मांग के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण सिसवन-सीवान मुख्य एनएच 89 को घंटों किया जाम मूलभुत सुविधाओं से वंचित है नयागांव फोटो-01- प्रदर्शन करते ग्रामीण. सिसवन . प्रखंड क्षेत्र के नयागांव के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक एनएच 89 को जाम कर दिया, जिससे […]

बिजली, सड़क, नाले की मांग के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण सिसवन-सीवान मुख्य एनएच 89 को घंटों किया जाम मूलभुत सुविधाओं से वंचित है नयागांव फोटो-01- प्रदर्शन करते ग्रामीण. सिसवन . प्रखंड क्षेत्र के नयागांव के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक एनएच 89 को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित रहा. लोगों का कहना था कि अाजादी से लेकर अब तक न तो बिजली की सुविधा मिली, न नाले व सड़क का निर्माण किया गया. गांव की आबादी लगभग 10 हजार है, जिसमे आठ हजार की अाबादी महादलितों की है. ग्रामीणों का कहना था कि हमलोग विकास के नाम पर वोट देते हैं और विकास का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. गांव की मूल समस्याओं पर किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक को कई बार अवगत कराया, लेकिन आज तक गांव की समस्याओं के निदान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इससे ग्रामीणों में पहले से ही आक्रोश व्याप्त था, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार की सुबह फुट पड़ा और सड़क पर उतर गये. बताते हैं कि कई बार ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर डीएम को भी पत्र लिखा, लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है. मौके पर पहुंच ओपी थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने ग्रामीणों को शांत कराया और बिजली विभाग के एसडीओ सीवान तथा जेइ को मोबाइल पर बात की. एसडीओ ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर बिजली,पोल,ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. प्रदर्शन करनेवालों में हीरालाल मांझी, राजन पटेल, जितेंद्र साह, शकील अहमद, सतेंद्र सिंह, मदन पड़ित, संजय साह, सरोज कुमार शर्मा, सुरेश कुमार गुप्ता, मनोज गोड़, अजीत ठाकुर, फिरोज खान, सुशील पांडेय, ब्रजमोहन पड़ित, लक्ष्मण साह, मुकेश साह, पीर मोहम्मद ,चंदन पांडेय, धनंजय पांडेय,बांके साह, भूषन कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें