200 किसानों में बंटा 22 लाख अनुदानफोटो़ 01 अनुदान के चेक के साथ किसान.हसनपुरा (सीवान). प्रखंड के लहेजी गांव स्थित जिले के उत्कृष्ट किसान मोहमद हामिद खान के आवास पर वन क्षेत्र पदाधिकारी दिलीप सिंह व फॉरेस्ट ऑफिसर टीएन सिंह ने संयुक्त रुप से जिले के विभिन्न गांवों में पोपुलर की खेती करने वाले किसानों के बीच प्रथम किस्त का दो सौ किसानों के बीच बाईस लाख की अनुदान राशि का चेक वितरण किया गया़ पदाधिकारियों ने बताया कि पोपुलर की पेड़ की खेती करने वाले किसानों को सरकार प्रति पेड़ 35 रुपये की दर से अनुदान दे रही है़ जो किसानों को तीन किस्त में भुगतान करेगी, प्रथम किस्त पंद्रह रुपये, द्वितीय किस्त दस रुपये तथा तृतीय किस्त दस रुपये देने का प्रावधान है़ वही उत्कृष्ट किसान श्री खान ने बताया कि किसान अपने खेतों में कृषि वानकि करें यानि अपने खेताें के किनारे-किनारे पोपुलर लगाये तथा ट्रेक्टर से जोतकर पूरे पांच साल तक खेती करें और छठे साल में पोपुलर की पेड़ को अधिक मुनाफा में बिक्री कर दें. श्री खान ने बताया कि 25 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक पोपुलर की खेती करने का सबसे उत्तम समय है़ पोपुलर की पेड़ से प्लाई, माचिस, फल का बक्सा, खिलौना आदि तैयार किया जाता है़ वहीं अनुदान की राशि को मिलने से किसान काफी प्रसन्न दिखे़ इस मौके पर हरेराम बाबा, वैद्यनाथ सिंह, घ्रुवनाथ सिंह, अनिल प्रसाद, रामनिवास तिवारी, रविशंकर सिंह, अर्जुन सिंह, मनोज प्रसाद, सत्येंद्र सिंह रघुवंश प्रसाद तथा श्री राम प्रसाद सहित जिले के अन्य किसान मौजूद थे़
BREAKING NEWS
200 किसानों में बंटा 22 लाख अनुदान
200 किसानों में बंटा 22 लाख अनुदानफोटो़ 01 अनुदान के चेक के साथ किसान.हसनपुरा (सीवान). प्रखंड के लहेजी गांव स्थित जिले के उत्कृष्ट किसान मोहमद हामिद खान के आवास पर वन क्षेत्र पदाधिकारी दिलीप सिंह व फॉरेस्ट ऑफिसर टीएन सिंह ने संयुक्त रुप से जिले के विभिन्न गांवों में पोपुलर की खेती करने वाले किसानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement