22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व भाईचारे का पैगाम देता है इस्लाम

शांति व भाईचारे का पैगाम देता है इस्लामफोटो-16 बड़हरिया में तकरीर के दौरान शामिल लोग फोटो-17 गोरेयाकोठी में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 18 भगवानपुर में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 19 दरौली में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 20 गुठनी में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 27 हसनपुरा में जुलूस में शामिल लोग फोटो- […]

शांति व भाईचारे का पैगाम देता है इस्लामफोटो-16 बड़हरिया में तकरीर के दौरान शामिल लोग फोटो-17 गोरेयाकोठी में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 18 भगवानपुर में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 19 दरौली में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 20 गुठनी में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 27 हसनपुरा में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 28 दरौंदा में जुलूस में शामिल लोग फोटो- 29 महाराजगंज में जुलूस में शामिल लोग सीवान. सराय ओपी के बैसाखी बाजार से जुलूस-ए-महम्मदी धूमधाम से निकाला गया. इस दौरान सराय मोड़ होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा, जिसका नेतृत्व मो शाहिद ने किया. मौके पर शहजाद हुसैन, साहेब हुसैन, मुर्तुजा अली, विसमिल्लाह अली, हासिम सहित अन्य लोग शामिल थे. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार प्रखंड के तेतहली, छतीसी, हरपुर, सुरहिया, मुर्गियाटोला, बड़हरिया, परसवा टोला, शफी छपरा, रानीपुर, अटखंभा, कुवहीं सहित दर्जनों गांवों से जुलूस निकाला गया. मौके पर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश को लेकर जुलूस में नारे तकबीर, नारे रिसला आदि लगाये गये. जुलूस प्रखंड मैदान में एकत्रित हुआ, जहां मौलाना अजीज खान के नेतृत्व में नबी की पैदाइश पर तकरीर की गयी. इस मौके पर एचएचटी के चेयरमैन अली इमाम खान सहित अन्य लोग मौजूद थे. तरवारा संवाददाता के अनुसार जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार से अब्दुल करीम रिजवी, काजीटोला गांव के शहाबुद्दीन के नेतृत्व में मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन पर आकर्षक झांकियां निकालीं गयी. जो जामिया बरकातिया अनवारूल उलूम मदरसा पहुंचीं. मौके पर मुफ्ती इस्तेयाक, कारी अब्दुल हसीम साहब, मो इस्लाम, मो शमशाद, मौलाना फैयाज साहब, अब्दुल लैस साहब मौजूद थे. गुठनी संवाददाता के अनुसार गुठनी की जामा मसजिद से जुलूस निकाला गया. नेतृत्व में सदर जाकिर हुसैन, इमाम इफ्तखार अहमद कादरी मौजूद थे. विधि व्यवस्था में जुलूस के साथ सीओ रामबच्चन राम और थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय चल रहे थे. रघुनाथपुर संवाददाता के अनुसार गुरुवार को रघुनाथपुर के नौजवां सुन्नी कमेटी द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया, जिसमें रघुनाथपुर, बडुआ, नरहन, राजपुर, मिर्जापुर, सलेमपुर, नवादा, हरपुर, मियांचारी, निखती कलां, हरनाथपुर, गोनहरिया आदि गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके पर समिति के अध्यक्ष हाफिज मुमताज राही मौजूद थे. दरौली संवाददाता के अनुसार मदरसा से नाजिर खां के नेतृत्व में जुलूस मोहम्मदी का आयोजन गया. साथ ही दोन, कृष्णपाली आदि गांवों में भी जुलूस निकाला गया, जिसमें भोलू खां, घूरा मियां, सैराज खां, खालिफ खां, एकरार मियां, पलाउ मियां सहित अन्य लोग मौजूद थे़ दरौंदा संवाददाता के अनुसार दरौंदा प्रखंड के बगौरा, हड़सर, रमसापुर, उजायं, भीखाबांध, जलालपुर, रामगढ़ा, कोड़ारी कला, दरौंदा सहित विभिन्न गांवों की मसजिदों से मुसलमान भाइयों ने जुलूस निकाल कर सद्भाव, प्रेम व भाईचारा का संदेश दिया़ जुलूस में मो रिजवान, आजाद आलम, सैफुदिन, मोहरन अली, शमशाद अली, हामिद हुसेन हवारी व बुजुर्ग से लेकर नौजवान शामिल थे़ सिसवन संवाददाता के अनुसार प्रखंड के उबधी गांव में मुसलमान भाइयों ने जुलूस निकाल प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया़ जुलूस में राजमहम्मद अंसारी, कृष्णा राजभर, मो इब्राहिम अंसारी, ऐनुद्दीन अंसारी, शोहबत अंसारी, जाकिर अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, जान मोहम्मद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे़ गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के भिठी, मुस्तफाबाद, हरिहरपुर कला, वाजिदपुर आदि गांवों में धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान सदारक मौलाना, जशेद रिजवी, जमीर अहमद, इमाम हुसैन सहित अन्य लोग शामिल हुए. भगवानपुर संवाददाता के अनुसार गुरुवार को मो साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन नबी जुलूस निकाला. इस दौरान प्रखंड के भगवानपुर अंसारी टोला, चक्रवृद्धि, मोहम्मदपुर, ब्रम्हस्थान सहित अन्य गांवों में जुलूस निकाला गया. इस दौरान इमाम जंगी नुरूद्दीन साहब, हाफिज रोशन हुसैन, नसुरूल्लाह अंसारी, हसन अंसारी आदि शामिल थे. महाराजगंज संवाददाता के अनुसार शहर से लेकर गांवों तक जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. शहर की शाही जामा मसजिद से जुलूस निकल कर कर्पूरी चौक, शहीद फुलेना चौक, हल्दी हाट चौक, नखास चौक, नखास चौक होते हुए संपन्न हुआ. ग्रामीण क्षेत्र टेघड़ा ,सिकंदरपुर आकिल टोला, हरकेशपुर, कसदेवरा , देवरिया, सिकटियां, खानपुरा, रिसौरा, बलियां पोखरा,चांदपुर बंगरा आदि गांवों में भी जुलूस निकाला गया. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के हसनपुरा में धूमधाम से जुलूस निकाला गया. जुलूस खाजेपुर से होते हुए सरैया ,शेखपुरा ,उसरी,गोला बाजार ,हसनपुरा तक लाया गया तथा करमासी रोड स्थित मसजिद में मिलाद उन नबी का प्रोग्राम हुआ. जुलूस में खाजेपुर ,सरैया ,शेखपुरा ,उसरी ,अरंडा ,नवादा हसनपुरा, जलालपुर, सेमरी, करमासी, टोलापुर , निजामपुर सहित गोला बाजार आदि गांवों के लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें