इमरजेंसी कक्ष का निर्माण अधर में अस्पताल प्रबंधन व कार्यदायी संस्था में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोपआपात कक्ष में बिजली की वायरिंग का कार्य शेषइमरजेंसी के मरीजों का इलाज पुरुष वार्ड में करने के कारण भरती मरीजों को हो रही परेशानी फोटो:- 13 – सदर अस्पताल का आपात कक्ष.सीवान . सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष का जीर्णोद्धार का कार्य करीब आठ माह पूर्व शुरू हुआ था, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं होने से इमरजेंसी के मरीजों का इलाज पुरुष वार्ड में करने के कारण वहां भरती मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. जब कोई बड़ी घटना हो जाती है,तो उस समय पुरुष वार्ड में काफी भीड़ हो जाती है, जिससे भरती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इमरजेंसी कक्ष निर्माण कार्य अधर में पड़ जाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन व कार्यदायी संस्था एक-दूसरे पर आराेप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. 20 अप्रैल को बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया के समीप हुई सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी. उस समय भी पुरुष वार्ड में ही इमरजेंसी चल रही थी. उस दौरान उग्र भीड़ ने अस्पताल में काफी तोड़ -फोड़ करते हुए आगजनी भी की थी, जिससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गयी थी, और पुरुष वार्ड के भरती मरीज जान बचा कर इधर-उधर भाग गये थे. इधर, कार्यदायी संस्था के लोगों का कहना है कि जीर्णोद्धार कार्य कराने के बाद विगत माह अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया गया कि वायरिंग का कार्य करा कर इमरजेंसी को चालू करा सकें. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बिजली का कार्य कार्यदायी संस्था को कराना था और अभी तक कार्य पूरा कर अस्पताल प्रशासन को नहीं सौंपा गया है, जिससे इमरजेंसी चालू करने में दिक्कत आ रही है. अप्रैल माह में जब आपात कक्ष के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया, तो पुरुष वार्ड में ही आपात कक्ष को अस्थायी तौर पर चालू किया गया. पुरुष वार्ड व आपात कक्ष एक साथ चलने से पुरुष वार्ड में भरती मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.जब मरीजों की संख्या अधिक हो जाती है, तब मरीजों को भरती करने के लिए बेड कम पड़ जा रहे हैं. एनजीओ द्वारा कार्य कराये जाने के बाद आपात कक्ष में बिजली की वायरिंग का कार्य शेष रह गया है, जिसे सदर अस्पताल प्रशासन को कराना है. सदर अस्पताल में रोज नये-नये कार्य हो रहे हैं, लेकिन आपात कक्ष को चालू करने में कोई अधिकारी रुचि नहीं ले रहा है. अब देखना है कि अस्पताल प्रशासन कब इमरजेंसी वार्ड को चालू कराता है.क्या कहते हैं अधिकारीइमरजेंसी कक्ष का जीर्णोद्धार कर अभी तक कार्यदायी संस्था ने अस्पताल प्रबंधन को नहीं सौंपा है, जिससे इमरजेंसी चालू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर तीन दिनों के अंदर कार्य पूरा नहीं करती है, तो अस्पताल प्रशासन अपने स्तर से कार्य करा कर इमरजेंसी चालू करेगा. डाॅ शिवचंद्र झा, सीएस, सीवान
BREAKING NEWS
इमरजेंसी कक्ष का नर्मिाण अधर में
इमरजेंसी कक्ष का निर्माण अधर में अस्पताल प्रबंधन व कार्यदायी संस्था में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोपआपात कक्ष में बिजली की वायरिंग का कार्य शेषइमरजेंसी के मरीजों का इलाज पुरुष वार्ड में करने के कारण भरती मरीजों को हो रही परेशानी फोटो:- 13 – सदर अस्पताल का आपात कक्ष.सीवान . सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष का जीर्णोद्धार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement