विद्यालय के समय सारणी में परिवर्तन की मांग पचरूखी. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल इकाई पचरूखी के सचिव जय प्रकाश चौधरी ने ठंढ़ के मोसम को देखते हुए जिलापदाकारी से विद्यालय के समय सारणी में परिवर्तन की मांग की हैं. श्री चौधरी का कहना है कि सरकारी विद्यालय में सबसे अधिक गरीब बच्चे पढ़ते है जहां गरम वस्त्र सहित अन्य आवश्यक सामानों की कमी के कारण उन्हे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं. श्री चौधरी ने कहा कि विद्यालय का समय सारणी इंढ़ के मौसम में बदन कर सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक कर दिया जाय. दो दिवसीय उन्मुखी करण प्रशिक्षण का समापनजीरादेई. प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय विष्णुपुरा में शनिवार को दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हो गया. प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को किया गया था. संकुल समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय में पठन पाठन के दौरान आने पाली कठिन विंदुओं तथा विद्यालय संचालन में उत्पन्न कठिनाइयों के बारें में चर्चा किया. कक्षा तीन चार व पांच के हिंदी गणित व अंगरेजी के सफलता पुर्वक शिक्षण की चर्चा की गई. साथ ही राज्य एवं जिला कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी प्रधानाध्यापकों को दी गई. मौके पर ज्योति,राज कुमार पासी,राम देव रजक,संजय कुमार गिरि,जितेंद्र कुमार राम,चंदेश्वर प्रसाद राम,हीरा लाल राम,मृत्युंजय कुमार सिंह,प्रदीप कुशवाहा व सराज कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे. जिला संघ ने सौपा केंद्रीय मंत्री को ज्ञापनसीवान. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 27 वे द्विवार्षिक सम्मेलन में भाग लेने गये जिले से प्राथमिक शिक्षक संघ का एक दल केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को एक ज्ञापन सौप शिक्षकों के समस्या से अवगत कराया. दल का नेतृत्व कर रहे प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह व उप प्रधान सचिव विश्व मोहन सिंह ने बताया कि मंत्री को सौपे ज्ञापन में नियोजित शिक्षकों की समय पर वेतन,प्रो़न्नति,स्थानांतरण एवं स्थानीय समस्याओं का निराकरण सहित कई प्रमुख मांगों को उठाया गया हैं. संघ के सदस्यों ने मंत्री में मामले मेंे राज्य सरक ार के कार्य में हस्तक्षेप करने की मांग की. इस आशय की जानकारी संघ के प्रवक्ता कुमार राज कपूर टीपू ने दी.
वद्यिालय के समय सारणी में परिवर्तन की मांग
विद्यालय के समय सारणी में परिवर्तन की मांग पचरूखी. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल इकाई पचरूखी के सचिव जय प्रकाश चौधरी ने ठंढ़ के मोसम को देखते हुए जिलापदाकारी से विद्यालय के समय सारणी में परिवर्तन की मांग की हैं. श्री चौधरी का कहना है कि सरकारी विद्यालय में सबसे अधिक गरीब बच्चे पढ़ते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement