11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पट्टी बांध कर कांग्रेसियों ने दिया धरना

सीवान : शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर समाहरणालय के सामने धरना दिया.पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के रिपोर्ट को नजर अंदाज कर फर्जी मुकदमे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी को फंसाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. विरोध दिवस मनाते […]

सीवान : शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर समाहरणालय के सामने धरना दिया.पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के रिपोर्ट को नजर अंदाज कर फर्जी मुकदमे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी को फंसाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाया.

विरोध दिवस मनाते हुए यहां कार्यकर्ताओं ने कहा कि चार माह पूर्व ही नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोई साक्ष्य न मिलने पर जांच को बंद कर दिया था.केंद्र की मोदी सरकार ने इस प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को हटा कर नये सिरे से जांच शुरू की है.आगामी वर्ष में देश के चार राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनाव को देखते हुए भाजपा साजिश के तहत कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को बदनाम करना चाहती है.

डा.शुब्रमण्यम स्वामी ने गलत तथ्यों का प्रयोग कर वर्ष 2012 में मुकदमा दर्ज कराया.न्यायालय में सुनवाई के दौरान सभी साजिश का बेनकाब हो जायेंगे.धरना का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.विधु शेखर पांडे ने की.इस दौरान प्रदेश महामंत्री विनय चंद्र श्रीवास्तव,शिवधारी दूबे,मथुरा पंडि़त,रामाकांत सिंह,गणेश राम,मनीर आलम,कमल किशोर ठाकुर,कृष्ण देव बैठा,आशिक अली,मो.हक,हाफीज जुबैर अहमद,जफर अब्बास,डोमा राम,परशुराम तिवारी,कमलदेव महतो,बद्दु अहमद,ओमप्रकाश मिश्र,असगर अली,खुर्शेद आलम,रूदल यादव,आबिद हुसैन,रवींद्र दूबे,गोपाल प्रसाद,शमीम अहमद,जावेद अशरफ,नारायण पाठक प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें