प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का औचक निरीक्षण
सीवान : जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड की भिठ्ठी पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय बलुआ टोला भिठ्ठी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक नदारद मिले, वहीं एक कक्षा में विद्यालय का रसोइया पढ़ाते हुए मिला. इसे बीइओ रास बिहारी दूबे ने गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक से जवाब-तलब करते हुए एक दिन का वेतन काटने तथा रसोइया को कार्यमुक्त करने की संस्तुति की है.
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि प्रधानाध्यापक अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं और उनके बदले उनके गांव का रसोइया ही बच्चों को पढ़ता है. बीइओ रास बिहारी दूबे ने निरीक्षण के दौरान रसोइया के कक्षा में पढ़ाने की बात स्वीकारते हुए कहा कि यह गंभीर लापरवाही व अराजकता है.
जांच में हमें यह भी संज्ञान हुआ है कि रसोइया विद्यालय से तीन किलोमीटर दूर मुस्तफाबाद गांव का है. नियमानुसार जहां विद्यालय रहता है, वहीं के रसोइया की तैनाती होनी चाहिए. जांच के दौरान शिक्षक सोनी कुमारी, सुदर्शन प्रसाद व अजीत कुमार मौजूद थे. उधर, बीइओ के पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद ने बीएड की परीक्षा देने के लिए जाने के चलते विद्यालय में न आने की बात कही है.
हालांकि इस संबंध में कोई अवकाश पूर्व से स्वीकृत नहीं कराया था. इस पूरे मामले में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिना अवकाश के गायब रहना व बीएड की परीक्षा देने चले जाना घोर लापरवाही है.वहीं रसोइया के खिलाफ मिली शिकायत भी गंभीर है. रसोइया के कक्षा में पढ़ाने के मामले में प्रधानाध्यापक की सहयोगी भूमिका मिलने पर विभागीय कार्रवाई होगी.