कस्तूरबा में अनियमितता का ले ग्रामीणों ने जड़ा तालाफोटो 24- हंगामा करते ग्रामीणभगवानपुर हाट . मंगलवार को हिलसर गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने ताला जड़ते हुए हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि इस परिसर में चल रहे मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व कस्तूरबा में काफी अनियमितता है.कस्तूरबा की वार्डेन हमेशा विद्यालय से गायब रहती हैं. नाइट गार्ड भी ड्यूटी पर नहीं रहते हैं. ग्रामीण नवीन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, मो दानिश, मालिक राय आदि का कहना है कि कस्तूरबा विद्यालय में रात्रि में कोई भी नहीं रहता है, जिससे छात्राओं को अकेले रहना पड़ता है. ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कहा कि वार्डेन व नाइट गार्ड को हटाया जाये. वहीं नाइट गार्ड का कहना है कि सोमवार की संध्या नशे में धुत होकर कुछ लोग विद्यालय में घुस गये. इसका विरोध किया, तो मार पीट की, जिसका आवेदन थाना में दिया है. उसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया है.
कस्तूरबा में अनियमितता का ले ग्रामीणों ने जड़ा ताला
कस्तूरबा में अनियमितता का ले ग्रामीणों ने जड़ा तालाफोटो 24- हंगामा करते ग्रामीणभगवानपुर हाट . मंगलवार को हिलसर गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने ताला जड़ते हुए हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि इस परिसर में चल रहे मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement