24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मतिथि में बदलाव से इनकार पर लिपिक को दी जान मारने की धमकी

जन्मतिथि में बदलाव से इनकार पर लिपिक को दी जान मारने की धमकीमामला धनौती के मुनिश्वर उच्च विद्यालय का दहशत में हैं लिपिक प्रभुनाथ राय आवेदन के 20 दिनों बाद भी नहीं हुई कार्रवाईसीवान . विद्यालय के सहायक को एक छात्र की जन्मतिथि में नाजायज बदलाव नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी […]

जन्मतिथि में बदलाव से इनकार पर लिपिक को दी जान मारने की धमकीमामला धनौती के मुनिश्वर उच्च विद्यालय का दहशत में हैं लिपिक प्रभुनाथ राय आवेदन के 20 दिनों बाद भी नहीं हुई कार्रवाईसीवान . विद्यालय के सहायक को एक छात्र की जन्मतिथि में नाजायज बदलाव नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. इससे सहमे सहायक ने प्रधानाध्यापक के माध्यम से डीएम, एसपी, डीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. मामला सदर प्रखंड स्थित कबीर मुनीश्वर बालक उच्च विद्यालय धनौती मठ का है. अपने आवेदन में विद्यालय के लिपिक प्रभुनाथ राय ने कहा है कि मुफस्सिल के अमलोरी निवासी अमित कुमार सिंह व धनौती ओपी के धर्म मकरियार गांव निवासी धर्मनाथ पांडे विद्यालय पहुंचे तथा विद्यालय के छात्र मनोज कुमार पांडे की नामांकन पंजी में दर्ज जन्मतिथि बदलने का दबाव बनाने लगे. इससे मेरे द्वारा इनकार करने पर धमकी देते हुए चले गये. फिर कुछ दिनों बाद उनके सीवान स्थित निवास पर पांच-छह अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और लिपिक श्री राय को धमकी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मनोज की जन्मतिथि में परिवर्तन नहीं किया, तो तुम्हारी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया जायेगा. लिपिक के आवेदन को विद्यालय की प्रधानाध्यापक रश्मि किरण ने पत्रांक 177 दिनांक 26 नवंबर ,2015 द्वारा डीइओ, डीएम व एसपी तथा धनौती ओपी थाने को देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं धनौती ओपी द्वारा सीवान नगर में आवेदन लौटा दिया गया. आरोपितों पर कार्रवाई नहीं किये जाने से लिपिक प्रभुनाथ राय दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें