बोलेरो ने छह को रौंदा, एक की मौतदूल्हे के बड़े पिता की गयी जानद्वार पूजा के क्रम में हुई घटनासिसवन . थाना क्षेत्र के घुरघाट निवासी रामचंदर शर्मा के निवास पर एक बरात गांव हसुआ बदली मोड़ सीवान से आयी थी. द्वार पूजा के लिए बरात चली, तभी सिसवन-सीवान एनएच 89 पर तेज रफ्तार से आयी एक अज्ञात बोलेरो ने छह व्यक्तियों को रौंदते हुए सिसवन के तरफ निकल गया. घटनर के बाद बरात में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्तियों को तुरंत रेफरल अस्पताल सिसवन में भरती कराया गया,वहीं चिकित्सकों ने दूल्हे के बड़े पिता रामक्षत्री शर्मा व दो चचेरे भाई प्रेमप्रकाश शर्मा व छोटू शर्मा की नाजूक स्थिति देख सीवान रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान ही दूल्हे के बड़े पिता की मौत हो गयी और दो की नाजुक स्थिति बतायी जा रही है. गांव के तीन व्यक्ति वाजिद अंसारी, नशुरूदीन अंसारी, सुरेश राम का इलाज रेफरल अस्पताल सिसवन में चल रहा है. पुलिस के देख सामान छोड़ भागे चोर सिसवन . ओपी थाना चैनपुर बाजार के पल्लवी मोबाइल दुकान से बीती रात चोर ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास कर रहे थे कि ऐन मौके पर पुलिस की गश्त दल की गाड़ी पहुंच गयी. गाड़ी देख चोर रोड पर सामान फेंक कर फरार हो गये. ओपी थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि छापेमारी और नजर रखी जा रही है. बाइक की टक्कर से दो जख्मी सिसवन . चैनपुर बजार से मुन्ना कुमार पड़ित व पप्पू कुमार शर्मा बाइक से घर गंगपुर सिसवन जा रहे थे,तभी तिलौता गांव के समीप एक अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल सिसवन में भरती कराया.
बोलेरो ने छह को रौंदा, एक की मौत
बोलेरो ने छह को रौंदा, एक की मौतदूल्हे के बड़े पिता की गयी जानद्वार पूजा के क्रम में हुई घटनासिसवन . थाना क्षेत्र के घुरघाट निवासी रामचंदर शर्मा के निवास पर एक बरात गांव हसुआ बदली मोड़ सीवान से आयी थी. द्वार पूजा के लिए बरात चली, तभी सिसवन-सीवान एनएच 89 पर तेज रफ्तार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement