रघुनाथपुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय की देखरेख में समन्यवकों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की समीक्षा की गयी और विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया बया. बैठक में कई अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर बीडीओ ने नाराजगी प्रकट करते हुये स्पष्टीकरण देने का निर्देश प्रधान सहायक लिपिक को दिया.
बैठक में अनुपस्थित एमओ इमामुद्दीन व सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं रेफरल अस्पताल के प्रतिनियुक्त कर्मचारी बिना प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेने पर बीडीओ ने फटकार लगायी व अगले बैठक में जानकारी के साथ आने को कहा. इंदिरा आवास समन्वयक को इंदिरा आवास की दूसरी किस्त एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया.
बीएलओ की बैठक हसनपुरा . प्रखंड स्थिति राजकीय मध्य विद्यालय हसनपुरा में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार के नेतृत्व में संबंधित सभी बीएलओ की बैठक की गयी ,जिसमें आगामी पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट को वार्ड के अनुसार विखंडीकरण करने को कहा गया. इस दौरान सभी बीएलओ उपस्थित थे.
मारपीट व चोरी के मामले में दो को जेल सिसवन . चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवादा निवासी विशाल कुमार सिंह ने अपने पट्टीदार राजू कुमार सिंह पर जान से मारने की नीयत से मारपीट की ओपी थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए ओपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं छपरा के रसूलपुर थाने के घुरापाली निवासी धनंजय राम मोटर साइकिल छीनने का मामले में मंगलवार की दोपहर विशेष अभियान के तहत पुलिस के हाथों पकड़ा गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.