सीवान : फिर से एक बार फिर सोमवार की रात्रि जिले के लिए आफत भरी रही. घर से निकलने के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार और लगनेवाले जाम से लोग रात भर परेशान रहे, जिससे लगभग पांच किमी लंबी जाम लग गया और सात घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. यह समस्या इस कारण हुई क्योंकि सोमवार को सबसे अधिक लग्न थी.
लोग शादी में जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे, लेकिन जेपी चौक, बबुनिया मोड़, बड़हरिया मोड़, श्रीनगर मोड़, गोपालगंज मोड़ आदि जगहों पर जाम से सामना करना पड़ा. सूता फैक्टरी से तरवारा मोड़ तक लंबा जाम लगा रहा. लोग उसी में हलकान रहे और वाहन कछुए की चाल से चल रो थे.
इससे पैदल चल रहे लोगों को काफी परेशानी हुई. इससे दहा नदी पर भी जाम लग गया. इस जाम के दौरान लोगोें में बकझक भी होती रही और एक-दूसरे के बीच साइड लेने को लेकर हाथापाई भी हुई. जाम लगने से शहर से गुजरने वाली कई बरात देर से पहुंचीं.