शिक्षकों व संसाधनों का दंश झेल रहा समरदह का हाइ स्कूल1172 छात्र-छात्राओं के लिए हैं मात्र नौ शिक्षक छह कमरों में होती है पढ़ाई, दो की स्थिति है जर्जर विद्यालय के सभी शिक्षक हैं नियोजित नियमित के नाम पर हैं दो आदेशपाल व एक लिपिक फोटो- 24 विद्यालय का भवन. बसंतपुर . प्रखंड के समरदह में एसएच 73 से सटा हाइ स्कूल शिक्षक व संसाधनों की कमी का दंश झेल रहा है. विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 1172 है, लेकिन उनको पढ़ाने के लिए विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित नाै शिक्षक ही है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विद्यालय के बच्चों में शिक्षा किस स्तर से होती होगी. विद्यालय में पठन- पाठन हेतु आठ कमरे हैं, जिसमें दो क्षतिग्रस्त हैं. छात्र-छात्राअों की संख्या के अनुपात में विद्यालय में कमरे व शिक्षकों की कमी के कारण पठन- पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में तैनात सभी शिक्षक नियोजित हैं. नियमित के नाम पर दो आदेशपाल व एक लिपिक की तैनाती है. विद्यालय परिसर में दो शौचालय व दो चापाकल हैं. विद्यालय परिसर में चहारदीवारी नहीं होने के कारण परिसर में पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. विद्यालय में प्रयोगशाला, पुस्तकालय व कंप्यूटर लैब की स्थिति सामान्य है. पर्याप्त संसाधन की कमी से शिक्षक व छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है. क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू सिंह ने बताया कि कई विषय के शिक्षक व संसाधनों के अभाव के कारण पठन-पाठन में दिक्कत आती है. उपलब्ध संसाधनों में ही बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है. इस समस्या को लेकर कई बार विभाग को लिखा है. लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
शक्षिकों व संसाधनों का दंश झेल रहा समरदह का हाइ स्कूल
शिक्षकों व संसाधनों का दंश झेल रहा समरदह का हाइ स्कूल1172 छात्र-छात्राओं के लिए हैं मात्र नौ शिक्षक छह कमरों में होती है पढ़ाई, दो की स्थिति है जर्जर विद्यालय के सभी शिक्षक हैं नियोजित नियमित के नाम पर हैं दो आदेशपाल व एक लिपिक फोटो- 24 विद्यालय का भवन. बसंतपुर . प्रखंड के समरदह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement