सुधा डेयरी के प्रवेक्षक ने लगायी ग्रामसभाफोटो- ग्रामसभा में शामिल पर्यवेक्षक अवनीश कुमार व उपस्थित ग्रामीण. किसानों को सुधा डेयरी से होनेवाले फायदों के बारे में दी जानकारीरघुनाथपुर . सुधा डेयरी के पर्यवेक्षक अवनीश कुमार ने सोमवार को प्रखंड के आदमपुर गाव में स्थानीय मुखियापति रवि सिंह की अध्यक्षता में एक ग्रामसभा की. श्री कुमार ने सुधा डेयरी से जुड़ने के फायदों के बारे किसानों को विस्तार से बताया़ उन्होंने कहा कि सुधा डेयरी किसानों को उच्चतम सुविधा देकर उनके घर से दूध लेकर उन्हें उनका हक देने का काम करती है़ उन्होंने बताया कि मवेशियों की दवा, जो बाजार में प्रिंट रेट पर मिलती है, वह दवा आप सुधा के सचिव से बहुत कम खर्च में ले सकते है़ं इसके लिए 11 रुपये का रसीद कटा कर सदस्य बनना होता है़ सुधा डेयरी सिर्फ उसी गांव के सदस्यों को ही बोनस देती है़ अन्य गांवों के किसानों को नही़ं उन्होंने बताया सुधा दूध की गुणवत्ता के आधार पर उसका मूल्य किसानों को देती है़ सभा के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि आदमपुर में डेयरी खुल जाने से किसानों को अब दूसरे गांव में डेयरी पर नही जाना पड़ेगा़ प्रवेक्षक ने बताया कि यदि किसान के घर में शादी या अन्य कोई समारोह पड़ता है, तो वे डेयरी से जितने में दूध लेंगे, उससे कम लागत में उन्हें मिठाई या पनीर आदि सुधा डेयरी उपलब्ध करा देती है़ इस मौके पर ब्रह्मदेव बीन, आमोद कुमार यादव, लालबाबू पाल, अमित यादव, नंदकिशोर यादव, रितेश सिंह, सुबाष बीन, दिनेश बीन, सकीरा खातून, राजकुमारी देवी, बलराम पटेल सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे़ मौके पर आदमपुर गांव के 60 से अधिक किसान समिति के सदस्य बने.
BREAKING NEWS
सुधा डेयरी के प्रवेक्षक ने लगायी ग्रामसभा
सुधा डेयरी के प्रवेक्षक ने लगायी ग्रामसभाफोटो- ग्रामसभा में शामिल पर्यवेक्षक अवनीश कुमार व उपस्थित ग्रामीण. किसानों को सुधा डेयरी से होनेवाले फायदों के बारे में दी जानकारीरघुनाथपुर . सुधा डेयरी के पर्यवेक्षक अवनीश कुमार ने सोमवार को प्रखंड के आदमपुर गाव में स्थानीय मुखियापति रवि सिंह की अध्यक्षता में एक ग्रामसभा की. श्री कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement