17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दांत की अनदेखी पड़ सकती है भारी : डॉ राठौर

दांत की अनदेखी पड़ सकती है भारी : डॉ राठौर शब्दों के उच्चारण में है अहम भूमिका फोटो- 10 डाॅ एसके राठौर महाराजगंज. दांत शरीर का मुख्य अंग है और इसकी अनदेखी भारी पड़ सकती है. इसमें होनेवाली बीमारी को छोटा नहीं समझें. इसे अविलंब चिकित्सक से दिखाना चाहिए. ये बातें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ […]

दांत की अनदेखी पड़ सकती है भारी : डॉ राठौर शब्दों के उच्चारण में है अहम भूमिका फोटो- 10 डाॅ एसके राठौर महाराजगंज. दांत शरीर का मुख्य अंग है और इसकी अनदेखी भारी पड़ सकती है. इसमें होनेवाली बीमारी को छोटा नहीं समझें. इसे अविलंब चिकित्सक से दिखाना चाहिए. ये बातें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एसके राठौर ने कहीं . डॉ श्री कुमार ने कहा ओरल कैविटी में चार प्रकार के दांत होते हैं. दांत में गंदगी के कारण बैक्टिरिया पैदा होते हैं . इसके कारण दांत में दर्द होता है और खून निकलता है. इसे इलाज से भी ठीक किया जा सकता है. दांतों के दर्द की समस्या आरसीटी व रूट कैनाल विधि से भी ठीक की जा सकती है. आरसीटी सरल विधि का इलाज है. इस विधि से खराब नस को निकाल कर कृत्रिम दांत लगाया जाता है.पाचन शक्ति होती है खराब डॉ कुमार ने कहा कि दांत की बीमारी से पेट की पाचन शक्ति क्षीण होती है, जिससे शरीर में नाना प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती हैं. दांत की बीमारी से लापरवाही करने पर मरीज कैंसर जैसे असाधारण रोग का शिकार बन जाता है. इसलिए दांत की किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए.बंदरों के आतंक से लोग परेशानमहाराजगंज. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं. खाने-पीने का सामान इन बंदरों से सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है. अकेले इनसे सामना करना भी मुश्किल है. शहर से लेकर गांवों तक बंदरों का साम्राज्य है. शहर के घरों में रखे फ्रिज के सामान भी इनसे सुरक्षित नहीं हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के घर में घूस कर बंदर नुकसान तो करते ही हैं, साथ ही किसानों के खेतों में लगाये गये आलू, गोबी, बैंगन, टमाटर, कद्दू आदि फसल काे भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं. बीते दिन गौर गांव में एक महिला के शरीर पर बंदर को कूदने से गिर कर घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर निकले दे रहे हैं. वहीं वन विभाग मौन साधे हुए है. महाराजगंज के प्रमुख राजकुमार भारती ने बंदरों से बचाव के लिए वन विभाग से मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें