30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

घायल महिला की इलाज के दौरान मौत दरौंदा . महाराजगंज मुख्य पथ पर कोथुआ सारंगपुर के समीप पिछले दिनों बाइक से गिरी घायल महिला की मौत मंगलवार को हो गयी. बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के उजांय निवासी खजांची मांझी की पत्नी लीलावती देवी गत 27 नवंबर की सुबह बाइक से अपने परिजन […]

घायल महिला की इलाज के दौरान मौत दरौंदा . महाराजगंज मुख्य पथ पर कोथुआ सारंगपुर के समीप पिछले दिनों बाइक से गिरी घायल महिला की मौत मंगलवार को हो गयी. बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के उजांय निवासी खजांची मांझी की पत्नी लीलावती देवी गत 27 नवंबर की सुबह बाइक से अपने परिजन के साथ महाराजगंज के कंकारीन माई स्थान पर पूजा-अर्चना के लिए जाने के क्रम में कोथुआ सारंगपुर पंचायत भवन के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था़ इसी दौरान मंगलवार को महिला ने दम तोड़ दिया़ मृतका के चार पुत्री व दो पुत्र हैं. मारपीट में तीन घायलदरौंदा़ स्थानीय थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है़ बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को हुई मारपीट में चिंतामनपुर निवासी मुख्तार गिरि के पुत्र शेषनाथ गिरि एवं शंकर गिरि के पुत्र हितेश गिरि गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी गयी है़ शिक्षक सीख रहे हैं पढ़ाने के गुरदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में चार दिवसीय उद्भव मॉडल प्रशिक्षण के दूसरे बैच का उद्घाटन बीइओ अजय कुमार ने किया़ बीइओ ने कहा कि समाज एंव देश में स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है़ उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्रशिक्षण में मिल रही है, वे अपने विद्यालय में जाकर बच्चों के बीच दें, तभी प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी़ प्रशिक्षण में खेल-खेल में बच्चों को जोड़, घटाव, गुणा, भाग, भिन्न, माप, समय आदि सिखलाने के तरीके बताये गये. प्रशिक्षण में दुर्गेश कुमार, कमलेश बैठा, विनीता कुमारी सिंह, अजय कुमार सिंह, रामचंद्र हरिजन, दिलीप कुमार, स्वेता प्रभा, किरण कुमारी, रामानंद ठाकुर आदि शामिल थे. प्रशिक्षक हरिचरण यादव, अवध किशोर प्रसाद, क्यामुद्दीन अंसारी थे. सीडीपीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षणदरौंदा़ जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को सीडीपीओ सुनीता ने समेकित बाल विकास परियोना के केंद्र संख्या 21 और 22 मछौता, मछौती केंद्रों का निरीक्षण किया़ सीडीपीओ ने केंद्र संख्या 22 की सेविका सरिता कुमारी को केंद्र की साफ-सफाई और पोषाहार को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही़ वहीं केंद्र संख्या 21 की सेविका पुष्पा कुमारी को बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने तथा बच्चों को पोषाक में आने की हिदायत दी़ डाले गये वोटसिसवन . कचनार व भागर के दियारे के दो मतदान केंद्रों पर प्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले गये. भागर व कचनार दियारे के प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर वोट डाले गये. उत्तर प्रदेश की बांसडीह तहसील के भागर दियारा व चकविलियम पंचायत के लिए वोट डाले गये. सड़क दुर्घटना में दो घायलसिसवन . अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. घायलों में सिसवन के एलआइसी एजेंट अनिल सिंह व भागर की गीता कुमारी शामिल हैं. अनिल सिंह सीवान से वापस घर आ रहे थे, तभी रास्ते में नीलगाय से मोटरसाइकिल से टकरा गयी, जबकि गीता बाइक के धक्के से घायल हो गयी. घायलों का इलाज सिसवन रेफरल में किया गया़चोरी की एफआइआर दर्जसिसवन . थाने के माधोपुर गांव में लालबाबू सिंह के घर में ताला तोड़ कर हुई चोरी की एफआइआर दर्ज कर ली गयी है़ ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गृह स्वामी के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोरों को अभियुक्त बनाया गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़मारपीट में घायल, एफआइआरसिसवन . थाना क्षेत्र के महानगर गांव में तालाब के विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया़ घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी महातम सिंह है़ घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया़ घायल के आवेदन पर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है़, जिसमें चार लोगों को आरोपित किया गया है़तेजस्वी यादव के राजद के विधायक दल के नेता चुने जाने पर दी बधाईदरौंदा़ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को राजद के विधायक दल के नेता चुने जाने पर दरौंदा प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में राजद के वरीय नेता बीके सिंह, मुखिया ब्रजेश कुमार सिंह, जीतेंद्र सिंह, संजय यादव, उमेश कुमार सिंह, राजीव भारती, निरंजन प्रसाद कुशवाहा, दिलीप यादव, कादिर अहमद, छोटे खां, जिला यादव, आनंद पंडित आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें