मिक्सर मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत फोटो- 11- घटना स्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़. बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग स्थित छक्का टोला ईदगाह के समीप सोमवार की सुबह सात बजे मिक्सर मशीन की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. विदित हो कि थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के एहसान अहमद की पत्नी अमना खातून अपने ननदोई आजाद अहमद के साथ बाइक से इलाज कराने के लिए मीरगंज जा रही थी. जैसे ही वे लोग छक्का टोला ईदगाह के समीप पहुंचे, बन रहे सड़क पुल के पास उनकी बाइक असंतुलित हो गयी और अमना खातून बाइक से गिर कर मिक्सर मशीन के पहिया के पास आ गयी और उनके सिर पर मिक्सर मशीन का पहिया चढ़ जाने से उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं घायल आजाद अहमद को स्थानीय मुखिया इमाम इरतिजा ने स्थानीय पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण इलाज बाधित रहा. दो घंटे तक चिकित्सकों के नहीं आने पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में चिकित्सकों के पहुंचने पर इलाज हुआ. वहीं मृत अमना खातून के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सीवान भेज दिया. अमना के घर मचा कोहराम : इधर, अमना खातून के ससुराल वालों का हाल रो-रो कर बुरा है. मालूम हो कि मृतका का पति विदेश में रहता है. मृतका के तीन बेटे रेहान, नाहिद व अमान हैं. सबसे बड़ा रेहान नौ वर्ष का है. उसकी आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. छोटे बेटे अमान को उसकी दादी दिलासा दे रही थी कि उसकी मां इलाज कराने गयी है. वहीं एहसान अहमद के पिता व बच्चों के दादा छोटे अहमद कुछ बोलने की हालत में नहीं हैं. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
BREAKING NEWS
मक्सिर मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत
मिक्सर मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत फोटो- 11- घटना स्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़. बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग स्थित छक्का टोला ईदगाह के समीप सोमवार की सुबह सात बजे मिक्सर मशीन की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement