सीवान : आंदर प्रखंड के बीडीओ ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर प्राथमिक विद्यालय दोवाय में कार्यरत शिक्षकों के सामूहिक स्थानांतरण सहित वेतन बंद करने की सिफारिश की है. बीडीओ सूर्य कुमार साह सोमवार को जिला पदाधिकारी के आदेश पर उक्त विद्यालय की जांच करने पहुंचे थे.
बीडीओ ने बताया कि विजिलेंस की तरफ से विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त थी, जिसमें प्रमुख रूप से छात्रों के नामांकन में अनियमितता के अलावा छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक होना था. शिकायत के अनुसार विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 14 है तथा शिक्षकों की संख्या 7 है, जबकि विद्यालय प्रशासन द्वारा सौ छात्रों के नामांकन की बात कही जा रही है.
जांच के क्रम में बीडीओ श्री साह ने पाया कि विद्यालय में मात्र तीन ही छात्र ही उपस्थित थे, जो खेलने में मशगूल थे तथा शिक्षक इन सबसे अंजान आपस में गप लड़ा रहे थे. बीडीओ ने शिक्षकों द्वारा कर्तव्यों में लापरवाही बरतने तथा छात्रों को विद्यालय जाने से प्रेरित नहीं करने का दोषी मानते हुए जिला पदाधिकारी से शिक्षकों के सामूहिक स्थानांतरण के साथ-साथ वेतन बंद करने की सिफारिश की है.
इतना ही नहीं लौटने के क्रम में प्राथमिक विद्यालय खेमराज पड़री में दो शिक्षिकाओं को बिना सूचना के कई दिनों से गायब रहने के संबंध में हाजिरी काट दी, वहीं मध्य विद्यालय मसुरहा में पाया कि प्रधानाध्यापक गायब थे तथा मध्याह्न भोजन नहीं बना था. इन पर भी विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई करने की बात बीडीओ ने कही है.