काम पर लौटने के लिए टिकट के जुगाड़ में जुटे परदेशी सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में तीन माह तक नहीं हैं कन्फर्म सीट
सीवान : दीपावली व लोक अास्था का पर्व छठ मनाने के लिए घर आये परदेशियों को अब लौटने की चिंता सता रही है.जब से वे घर आये हैं कन्फर्म टिकट के जुगाड़ में लगे हैं. किसी तरह धक्का-मुक्की कर घर आये परदेशी अब आराम से लौटना चाहते हैं, लेकिन सीवान से गुजरने वाली प्राय: सभी प्रमुख ट्रेनों में करीब तीन माह तक कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं हैं.
करीब एक माह तक तो कई ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति है. यानी वेटिंग टिकट भी नहीं मिल सकता है.भैया दूज के बाद लगन का मौसम शुरू हो जाने के कारण लोगों ने पहले से ही अपना टिकट बुक कराया है, जिन्होंने पहले से टिकट नहीं बुक कराया है ,ऐसे लोग भी टिकट लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं. कुछ लोगों ने बस से भी यात्रा करने का विकल्प रखा है.
सीवान से कोलकाता, सिलीगुड़ी और नयी दिल्ली जाने के लिए बस सेवा है. लोगों ने कन्फर्म टिकट नहीं मिलने पर बस से यात्रा करने का मन बनाया हैटिकट की मांग को ले बिचौलिये हुए सक्रियकन्फर्म टिकट की मांग को ले बिचौलिये भी सक्रिय हो गये हैं. इसमें दो तरह के लोग हैं. पहले वैसे बिचौलिया हैं, जो पहले से दूसरे यात्री के नाम पर टिकट को बुक करा रखे हैं.
ये लोग टिकट के दाम से डबल दाम लेकर लोगों को टिकट उपलब्ध करा रहे हैं. दूसरे ऐसे लोग हैं जो मुंह मांगा पैसा लेकर तत्काल टिकट उपलब्ध कराने का दावा करते हैं. लोगों को काउंटर से तत्काल टिकट मिलने की उम्मीद रहती नहीं है.
इस प्रकार के पेशे में इ टिकटिंग वाले लोग अधिक सक्रिय हैं. ये लोग अपने पर्सनल आइडी से तत्काल टिकट बुक कर लोगों को मुंह मांगे दामों पर उपलब्ध कराते हैं. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखकर कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, लेकिन उन सभी ट्रेनों में सीट फुल हैं.