पचरुखी : पचरुखी बाजार में एक घर में लाखों की चोरी हो गयी. रविवार की सुबह जब लोगों को श्री राम साह के घर का दरवाजा खुला दिखा, तब पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो घर में सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री […]
पचरुखी : पचरुखी बाजार में एक घर में लाखों की चोरी हो गयी. रविवार की सुबह जब लोगों को श्री राम साह के घर का दरवाजा खुला दिखा, तब पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो घर में सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राम साह घर बंद कर सपरिवार कोलकाता गये हुए हैं.
इसका लाभ उठा कर चोरों ने हाथ साफ कर लिया.
घर की स्थिति को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से अपना हाथ साफ किया है. घर के कोने-कोने की छानबीन कर कीमती सामान लेकर चलते बने है. घटना की जानकारी तब हुई जब रविवार की सुबह स्थानीय मुहल्ला वासी शौच करने निकले, तो श्री साह के घर का दरवाजा खुला पाया.
इसके बाद मुहल्लावासी इक्कठा होने लगे और उनकी सूचना पर थानाध्यक्ष मो अकबर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. गृहस्वामी को तत्काल घटना की सूचना दी गयी. अभी मामले की जांच ही चल रही थी कि पचरुखी बाजार में ही व्यवसायी के अपहरण की सूचना पर पुलिस टीम वहां से रवाना हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घर पर गृहस्वामी के आने तक एक चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.