33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ व्रती आज मनायेंगे खरना

सीवान : रविवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ व्रत शुरू गया. सोमवार को खरना मनाया जायेगा और मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पण होगा. इसको लेकर घर-आंगन में तैयारी शुरू हो गयी है. इधर, बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. बुधवार को चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन सुबह उगते सूर्य को अर्घ […]

सीवान : रविवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ व्रत शुरू गया. सोमवार को खरना मनाया जायेगा और मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पण होगा. इसको लेकर घर-आंगन में तैयारी शुरू हो गयी है. इधर, बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. बुधवार को चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन सुबह उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद होगा.

रविवार को नहाय-खाय को लेकर व्रती सुबह से अपने घरों की साफ-सफाई कर पूजा सामग्री खरीदते दिखे. व्रतियों ने स्नान के बाद पूजा कर कद्दू-भात खाकर चार दिवसीय व्रत की शुरुआत की. इसके अगले दिन सोमवार को खरना है. इस दिन व्रती दिन भर का निर्जला उपवास रखेंगी. इस दिन व्रती शाम को दूध और गुड़ की खीर का प्रसाद बनायेंगी.

सूर्यास्त बाद इसे भगवान भास्कर को भोग लगायेंगी. इसके बाद वे प्रसाद ग्रहण करेंगी. उनके प्रसाद ग्रहण करने के बाद परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों व पड़ोसी भी खरना का प्रसाद लेंगे. कद्दू को शुद्ध माना गया है. नहाय-खाय के दिन कद्दू की सब्जी, अरवा चावल का भात और चना की दाल का प्रसाद बनाया जाता है. व्रती इस दिन नहा कर इस सात्विक और शुद्ध भोजन से व्रत की शुरुआत करते हैं.

जेल में भी होगा छठ : जेल में महिला और पुरुष कैदी भी छठ पर्व करेंगे, जिसको लेकर जेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जेल के अंदर ही पूजा को लेकर भब्य रूप से छठ घाट व श्रीसोता का निर्माण किया जा रहा है. जेल प्रशासन द्वारा छठ वर्तियों को पूजा-पाठ व प्रसाद की भी सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
दाहा नदी में लोगों ने किया स्नान : नहाय-खाय के दिन अधिकतर छठ वर्तियों ने नगर से गुजरने वाली दहा नदी में स्नान किया. सुबह से ही स्नान करने के लिए विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
40-50 रुपये किलो बिका कद्दु : नहाय-खाय के दिन कद्दु का अलग ही महत्व रहता है. सुबह से ही सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ कद्दु खरीदने के लिए उमड़ने लगी. बाजार में 40-50 रुपये किलो तक कद्दू की बिक्री हुई. नहाय-खाय में कद्दू की सब्जी की अनिवार्यता के कारण लोगों ने महंगी दर पर कद्दू खरीदा.
व्रतियों ने प्रसाद के लिए सुखाया गेहूं : नहाय-खाय के साथ छठ पर्व शुरू हो गया है. व्रती छठ पूजा सामग्री व प्रसाद का सामान इकट्ठा करने में जुटी हुई हैं. सुबह से शाम तक बाजारों में लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही है. महिलाएं प्रसाद के लिए गेहूं भी सुखा रही हैं. इसमें पूरी पवित्रता का ध्यान रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें