22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शक्षिकों के घर नहीं मनेगी दीवाली

नियोजित शिक्षकों के घर नहीं मनेगी दीवालीदरौंदा़ चार माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से जहां दुर्गापूजा और मुहर्रम जैसे पर्व इनके लिए फीके रहे, वहीं अब दीपावली में भी वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में काफी आक्रोष व्याप्त है़ विभागीय उदासीनता के कारण इस दीपावली नियोजित शिक्षकों के घर दीपावली की रौनक देखने […]

नियोजित शिक्षकों के घर नहीं मनेगी दीवालीदरौंदा़ चार माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से जहां दुर्गापूजा और मुहर्रम जैसे पर्व इनके लिए फीके रहे, वहीं अब दीपावली में भी वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में काफी आक्रोष व्याप्त है़ विभागीय उदासीनता के कारण इस दीपावली नियोजित शिक्षकों के घर दीपावली की रौनक देखने को नहीं मिलेगी. ज्ञात हो कि शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है़ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीइओ की मानमानी के कारण पिछले चार माह से वेतन निर्धारण के नाम पर शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हो सका है़ शिक्षक वेदप्रकाश शर्मा, अनिल कुमार सिह, रेखा कुमारी, राकेष कुमार शाही, हरेंद्र गिरि, स्वेता श्रीवास्तव, मिथलेश कुमार सोनी, मनोरंजन साह आदि ने बताया कि वेतन भुगतान नहीं होने से काफी आक्रोष है़ इस संबंध में बीइओ से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.बीडीओ ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षणसिसवन. बीडीओ अभिषेक चंदन ने मंगलवार की सुबह रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया़ बीडीओ को सूचना मिली थी कि कुछ कर्मी नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे हैं. बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य मिला़बोलेरो खाई में पलटी, चालक घायलदरौंदा़ सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित कमसड़ा गांव के समीप सोमवार की देर संध्या एक बोलेरो के अनियंत्रित होने के कारण खाई में पलट जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल चालक का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर संध्या छपरा की ओर से सीवान जा रही तेज गति में बीआर05पी 4062 बोलेरो कमसड़ा गांव के समीप अनियंत्रित हो जाने के कारण खाई में जा गिरी, जहां चालक गंभीर रूप से घायल हो गया़ पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में कर लिया है़सभी वर्गों का मिला समर्थन : कवितादरौंदा़ दरौंदा विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक बनीं कविता सिंह को सभी जाति व धर्म के लोगों का समर्थन मिला है़ जदयू विधायक ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कही कि यह जीत जनता की जीत है़ सभी जाति, धर्म व संप्रदाय के लोगों ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है़ इसके लिए वे दरौंदा विधानसभा की जनता को बधाई़ सबका सहयोग मिला है. बगैर किसी भेदभाव के सबके सहयोग से क्षेत्र का विकास करूंगी़ सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले नीतीश कुमार के घोषण पत्र पर कार्य किया जायेगा़ उनकी प्राथमिकता होगी कि विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए अमन-चैन व शांति कायम रहे़ साथ ही मेंहदार को पर्यटन मानचित्र पर लाने का प्रयास उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी़ नवनिर्वाचित विधायक को समर्थकों ने दी बधाईदरौंदा़ दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार कविता सिंह को निर्वाचित होने पर समर्थकों ने बधाई दी है़ बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख रीता देवी, विनय सिंह, अनिता देवी, परमेश्वर सिंह, उमेश कुमार सिंह, जीतेंद्र सिह, संजय यादव, जाकिर हसन दिलावर, राजीव भारती, बीरेंद्र शर्मा, हितेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, सुनील प्रसाद कुशवाहा, श्रीनंद सिंह, मंटू तिवारी, बच्चा तिवारी, कन्हैया तिवारी आदि शामिल है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें