33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

अनियमितता को लेकर छात्रों ने किया हंगामा प्रधानाध्यापक पर लगाये कई गंभीर आरोप 159 छात्र-छात्राएं प्रवेश पत्र नहीं आने से मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा से वंचित हो गयेमामला राजकीय मध्य बिद्यालय नौरंगा काफोटो- 08 हंगामा करते छात्र. तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय नौरंगा में सोमवार को छात्रवृत्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र […]

अनियमितता को लेकर छात्रों ने किया हंगामा प्रधानाध्यापक पर लगाये कई गंभीर आरोप 159 छात्र-छात्राएं प्रवेश पत्र नहीं आने से मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा से वंचित हो गयेमामला राजकीय मध्य बिद्यालय नौरंगा काफोटो- 08 हंगामा करते छात्र. तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय नौरंगा में सोमवार को छात्रवृत्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा किया, जिससे विद्यालय में पठन-पाठन बाधित रहा. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओवरिसयर प्रसाद ने हमलोगों को मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया, जिससे हमलोग परीक्षा से वंचित रह गये. हंगामा कर रहे छात्रों में शिल्पी कुमारी, प्रिया कुमारी, सलोनी कुमारी, रागिनी कुमारी, विवेकानंद, अमितेश कुमार, मंजीत कुमार, जयप्रकाश कुमार, अंजली कुमारी व अभिषेक कुमार समेत दो दर्जन से अधिक छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में पठन-पाठन सुचारु ढंग नहीं होता है. शिक्षकों के आने-जाने का समय निर्धारित नहीं है. मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार नहीं बनता है, बनता भी है तो हमेशा कीड़ा निकलता रहता है. इसकी शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक डांट देते हैं .कोई भी शिक्षक पढ़ाने भी नहीं जाते हैं . आक्रोशित छात्र वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे . पचरुखी प्रखंड के उपप्रमुख दिनेश सिंह ने विद्यालय पहुंच कर आकोशित छात्रों को शिक्षकों व प्रधानाध्यापक पर आवश्यक कार्रवाई करने के आश्वासन पर शांत करवाया. हंगामा की जानकारी मिलते ही बीआरसी पचरुखी श्रीकांत व राम कैलाश सिंह ने विद्यालय पहुंच कर छात्रो को समझाया, तब विद्यालय खुला . वही बीइओ सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पचरुखी प्रखंड के मध्य विद्यालय सुपौली, बड़कागांव, नवरंगा, गम्हरिया, पिपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुवारी, पगुरकोठी, मल्लूपुर के 159 छात्र-छात्राएं प्रवेश पत्र नहीं आने से मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा से वंचित हो गये, जिसका दु:ख मुझे भी है. जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओवरिसयर प्रसाद ने बताया कि हमारे ऊपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. शिक्षा विभाग की लापरवाही से इन सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें