33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबको शक्षिा,सबकी हिफाजत की मिले गारंटी

सबको शिक्षा,सबकी हिफाजत की मिले गारंटी आधी आबादी को है अपने प्रतिनिधि से उम्मीदें फोटो: 20 मंजू देवी 21 सुनीता देवी 22 मालती देवी 23 सुनीता कुमारी 24 रागनी कुमारी सीवान.विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जनादेश महा गंठबंधन के पक्ष में दिया है.नयी सरकार व अपने जनप्रतिनिधि से आधी आबादी को उम्मीदें भी बहुत अधिक […]

सबको शिक्षा,सबकी हिफाजत की मिले गारंटी आधी आबादी को है अपने प्रतिनिधि से उम्मीदें फोटो: 20 मंजू देवी 21 सुनीता देवी 22 मालती देवी 23 सुनीता कुमारी 24 रागनी कुमारी सीवान.विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जनादेश महा गंठबंधन के पक्ष में दिया है.नयी सरकार व अपने जनप्रतिनिधि से आधी आबादी को उम्मीदें भी बहुत अधिक हैं.मतदान के दौरान पुरुषों से अधिक महिलाओं ने अपना उत्साह दिखाया, जिसका नतीजा है कि आनेवाले पांच वर्ष में अपने प्रतिनिधि से आधी आबादी को शिक्षा का बेहतर इंतजाम व सुरक्षा के बेहतर माहौल की विशेष मांग है.शहर के नयी बस्ती की गृहिणी मंजू देवी ने चुनाव परिणाम का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार व प्रतिनिधि की इच्छाशक्ति की बदौलत बदलाव आता है. महिलाओं को अधिकार मिले व सुरक्षा की गारंटी की जाये.गोरेयाकोठी प्रखंड के हरिहरपुर की सुनीता देवी कहती हैं कि लोकतंत्र में आम आदमी की जरूरत को सत्ताधारी को पूरा करने की जिम्मेवारी होती है. शिक्षा के समुचित इंतजाम न होने से विशेष कर छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं. हमें अपने प्रतिनिधि से उम्मीद है कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए कार्य करेंगे.भगवानपुर हाट प्रखंड के बांकाजीवा गांव की मालती देवी ने कहा कि महिलाओं के सामने उसकी सुरक्षा सबसे प्रमुख सवाल है.सड़क से लेकर घरों तक में आधी आबादी असुरक्षित है.सुरक्षा का बेहतर माहौल बने यह सरकार व अपने जनप्रतिनिधि से उम्मीद है.रघुनाथपुर की सुनीता कुमारी का कहा कि नये विधायक से उम्मीद है कि विद्यालयों में जो कुछ अनावश्यक नियम-कानून हैं, उन्हें हटाया जाये व शिक्षा में सुधार किया जाये. दरौंदा के रागिनी कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे कई विद्यालय हैं, जिनमें कंप्यूटर तो हैं, पर पढ़ाने वाला कोई नहीं है, उस विद्यालय को अपग्रेड कर दिया गया है, फिर इन सुविधाओं का क्या मतलब है़ विद्यालयों में उतनी ही व्यवस्था बढ़ायी जाये, जिन्हें सुचारू रूप से संचालित कर लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें