महाराजगंज : महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ पर डंपर व ट्रक की ट्रक्कर में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि स्टेट हाइवे 73 पर अफराद चौक पर पूरब से पश्चिम की तरफ जा रहे डंपर में महाराजगंज से गोरेयाकोठी जा रहे ट्रक यूपी 65 आर 2168 ने ठोकर मार की, जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया.
ट्रक पर सवार ड्राइवर व खलासी को मामूली चोट आयी है. दोनों का इलाज सीवान के निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं डंपर चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. घटना शुक्रवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. आपसी विवाद में दर्जनों घायल,
प्राथमिकीमहाराजगंज.थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्ष के दर्जनों लोग घायल हो गये. पुलिस एक पक्ष के फूलन साह के बयान पर प्राथमिकी संख्या 287/ 015 व दूसरे पक्ष के भरत साह के बयान पर प्राथमिकी संख्या 288/015 दर्ज कर मामले की छानबीन में लग गयी है.
बिजली का तार टूटा महाराजगंज . शहर के मोहन बाजार में संध्या चार बजे बिजली का तार टूट कर गिर गया. गनीमत यह रही कि जिस समय बिजली का तार टूटा, उस समय सड़क खाली था, जिससे अप्रिय घटना होने से बच गयी. लोगों का कहना था कि बाजार में लगे तार जर्जर हो गये हैं. विद्युत विभाग को जर्जर तार को अविलंब बदलना चाहिए.
शहर में लगा जाम, रेंगते रहे लोगफोटो 13- जाम में फंसे लोग.महाराजगंज. शुक्रवार को महाराजगंज शहर के मुख्य मार्ग पर जाम लगने से लोग सड़क पर रेंगते रहे. महाराजगंज में जाम कोई नयी बात नहीं है. जाम की समस्या हमेशा होती है. लेकिन प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है. नो इंट्री में भी बड़े वाहन शहर की सड़कों पर प्रवेश करते हैं.
शहर की सड़कें अतिक्रमण के कारण संकीर्ण हैं. दो वाहनों की क्राॅसिंग पर सड़क जाम हो जाती है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. शुक्रवार को दिन धनतेरस व दीवाली के बाजार को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.सवारी के अलावा पैदल चालक भी परेशान रहे.