सोनहुला में पुलिसिया कार्रवाई निदंनीय : मालती गुठनी . गुठनी के सोनहुला में पुलिस द्वारा महादलित की पिटाई के बाद पुलिस पर हमले को दुखद बताते हुए मुखिया सह भाकपा माले नेत्री मालती राम ने पुलिस के क्रियाकलाप को निदंनीय बताया. ये बातें मालती राम ने गुरुवार को सोनहुला गांव पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल कर ग्रामीणों के साथ बैठक करने के बाद कहीं. उन्होंने कहा पुलिस ने जिस तरह नाजायज किया, उसका जवाब ग्रामीणों ने देकर अपनी हिम्मत का परिचय दिया है. हर किसी को अपने मान-सम्मान व प्रतिष्ठा के लिए उसका विरोध करने का अधिकार है. अगर पुलिस आगे कोई कार्रवाई ग्रामीणों के विरूद्ध करती है, तो भाकपा माले इसका प्रतिरोध करेगा. मौके पर सलहंती देवी, रामाजी यादव, शर्मा जी यादव, मुखिया राज भर, सरपंच रवींद्र पासवान सहिन कई अन्य शामिल थे.बीआरसी में प्रधान शिक्षक के निर्धन पर शोक व्यक्तलकड़ी नबीगंज . प्रखंड के बीआरसी कार्यालय परिसर में प्रखंड साधनसेवी बीरबल सिंह की देखरेख में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुकदेव साह के निर्धन पर शोकसभा कर गुरुवार को शोक संवेदना प्रकट की गयी. शोक प्रकट करनेवालों में प्रखंड साधनसेवी मो अयुब, राजीव रंजन, अमित गुप्ता, संकुल समन्वयक चंदेश्वर प्रसाद, काशिफ इसरार, शब्बीर अंसारी, प्रधानाध्यापक ईश्वर सिंह, कुमारी रंजीता, योगेंद्र साह, जीतेंद्र सिंह, अशोक सिंह, अजीत कुमार, शंभु सिंह, संजेश कुमार, गौरव उपाध्याय, कार्यक्रम समन्वयक निर्भय तिवारी, बीजेंद्र यादव, इस्तेखार अहमद, मो आलमगीर, प्रधान शिक्षक सहायक सुनील कुमार आदि मौजूद थे.पांच वार्डों में एक वर्ष से विद्युत सप्लाइ ठपलकड़ी नवीगंज . प्रखंड क्षेत्र के पड़ौली साह टोला और गांव पड़ौली तख्त के वार्ड सं. 4, 5, 3, 2, 1 में विगत एक वर्ष से 16-16 केवी के विद्युत ट्रांसफॉर्मर के जलने व विद्युत पोल के तार टूटने से बिजली बाधित है. इसकी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत कनीय अभियंता को लिखित रूप से की गयी. इसके बावजूद भी बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है.स्थानीय ग्रामीणों ने गहरा असंतोष प्रकट कर जिला प्रशासन के त्वरित कार्रवाई की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
सोनहुला में पुलिसिया कार्रवाई निदंनीय : मालती
सोनहुला में पुलिसिया कार्रवाई निदंनीय : मालती गुठनी . गुठनी के सोनहुला में पुलिस द्वारा महादलित की पिटाई के बाद पुलिस पर हमले को दुखद बताते हुए मुखिया सह भाकपा माले नेत्री मालती राम ने पुलिस के क्रियाकलाप को निदंनीय बताया. ये बातें मालती राम ने गुरुवार को सोनहुला गांव पहुंच कर घटना की जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement