5.81 लाख नौनिहालों का खुलेगा बैंकों में खाताअब बच्चों को सीधे मिलेगा योजनाओं का लाभ10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खुलेगा ज्वाइंट खाताखाता खुलवाने की जिम्मेवारी होगी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की सीवान . वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सर्वशिक्षा अभियान द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिल कर जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले 5.81 लाख छात्र-छात्राओं का खाता विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोलने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में एसएसए द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी डीपीओ को पत्र उपलबध करा दिया गया है. एसएसए द्वारा खाता खोलने का निर्णय नौनिहालों को पोशाक, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराने व उन्हें बैंक से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से लिया गया है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 10 वर्ष से कम उम्र के नौनिहालों का खाता उनके माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से खोला जायेगा. जबकि 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का खाता अकेले खोला जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि बच्चों का खाता खोलने की जिम्मेवारी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को दी गयी है. श्री कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही खाता खुलेगा, ताकि राशि के लेन-देन में छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके. खाता खोलने से पूर्व छात्र-छात्राओं को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से सहमति लेना अनिवार्य होगा, जहां वे एक पत्र के माध्यम से बच्चों को अपनी सहमति प्रदान करेंगे. प्रथम चरण के तहत लगभग 2.05 लाख बच्चों का खाता खोला जायेगा, जबकि द्वितीय चरण में शेष बच्चों का खाता खोला जायेगा.
5.81 लाख नौनिहालों का खुलेगा बैंकों में खाता
5.81 लाख नौनिहालों का खुलेगा बैंकों में खाताअब बच्चों को सीधे मिलेगा योजनाओं का लाभ10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खुलेगा ज्वाइंट खाताखाता खुलवाने की जिम्मेवारी होगी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की सीवान . वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सर्वशिक्षा अभियान द्वारा शिक्षा विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement