28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट थ्री के एडमिट कार्ड को लेकर दो गुटों में मारपीट

पार्ट थ्री के एडमिट कार्ड को लेकर दो गुटों में मारपीट पुलिस ने समझा-बुझा कर कराया शांत फोटो-16 घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी. सीवान. थाना क्षेत्र के भलुआं स्थित अांबेडकर कॉलेज में बीए का एडमिट कार्ड बांटने को लेकर सोमवार को दो गुटों में मारपीट हो गयी. उसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव […]

पार्ट थ्री के एडमिट कार्ड को लेकर दो गुटों में मारपीट पुलिस ने समझा-बुझा कर कराया शांत फोटो-16 घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी. सीवान. थाना क्षेत्र के भलुआं स्थित अांबेडकर कॉलेज में बीए का एडमिट कार्ड बांटने को लेकर सोमवार को दो गुटों में मारपीट हो गयी. उसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. इसमें दर्जन भर लोग घायल हो गये. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत करा दिया. हालांकि एक गुट ने पुलिस के पहुंचने पर पुलिस पर भी पथराव किया. इसके बाद फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों में हुई दुबारा हुए मारपीट की घटना में आनंद शर्मा गुट के जनार्दन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि ओम प्रकाश शर्मा, दिलीप शर्मा व दिनेश शर्मा भी घायल हो गये. घायलों को सीवान रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि प्राचार्य रामावतार यादव के गुट के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अांबेडकर कॉलेज में बीए पार्ट थ्री का एडमिट कार्ड बांट रहे थे. तभी आनंद शर्मा गुट के लोगों के बीच मारपीट हो गयी, जबकि शर्मा गुट का आरोप है कि यादव गुट के लोग इंटर कॉलेज का नाम मिटा कर अांबेडकर कॉलेज लिखना चाहते थे. इसी पर दोनों गुटों में मारपीट हुई. मारपीट की घटना के बाद प्राचार्य के घर पर पथराव किया गया. इधर पुलिस ने प्राचार्य श्री यादव व प्रधान लिपिक अजीत कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है. मौके पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर, एसआइ इम्तेयाज खान, एसआइ पीपी गुप्ता, एएसआइ बागेश्वरी तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें