सीवान : रविवार को जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाला चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होगा और मतदाता भयमुक्त हो कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहीं. शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद समाहरणालय में दोनों संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर अर्ध सैनिक बल तैनात रहेंगे और मतदान को प्रभावित करने वाले तत्वों से सख्ती से निबटने का आदेश दिया गया है. उपद्रवियों व बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया गया है.
ड्रोन से भी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी. अधिकारी द्वय ने कहा कि अब मतदान का काउंट डाउन शुरू हो गया है और 24 घंटे जांच प्रक्रिया और छापेमारी शुरू है. उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जायेगी. नाव से भी पैट्रोलिंग की जायेगी और जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. जगह-जगह चेक प्वाइंट बनाये गये हैं.
चुनाव में किसी विशेष परिस्थिति में निबटने के लिए 20 क्यूआरटी टीम का भी गठन किया गया है. वहीं 50 बाइक पैट्रोलिंग टीम और घुड़सवार दस्ते भी तैनात रहेंगे. डीएम व एसपी ने बताया कि विधानसभा वार जिला नियंत्रण व पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो जिले के सभी मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बलों की व्यस्तता रहेगी.
इसके साथ ही 1032 भेद्य टोलों की पहचान की गयी है. उस पर विशेष नजर रखी जायेगी. उसके लिए माइक्रो ऑर्ब्जवर तैनात रहेंगे. वहीं वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी व फोटो ग्राफी की व्यवस्था रहेगी. अधिकारी द्वय ने मतदाताओं से लोक तंत्र के इस महा पर्व में निश्चित रूप से भागीदार बन कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.