रघुनाथपुर : इस बार राजग की कोई भी चाल नहीं चलने वाली है, क्योंकि जनता महगंठबंधन की ओर गोलबंद हो चुकी है. जनता ने भाजपा व उसके सहयोगी दलों की सभी चालों को नाकाम बनाने की ठान ली है़ उक्त बातें रघुनाथपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव ने रघुनाथपुर,
हुसैनगंज व हसनपुरा के विभिन्न गांवों का दौरा कर अशीर्वाद लेने के क्रम में कहीं. श्री यादव ने कहा कि जनता को विकास चाहिए, वादा नहीं. भाजपा के नेता वादा करने में माहिर हैं. श्री यादव ने कहा कि मैं कुशहरा पंचायत का प्रतिनिधित्व विगत 37 वर्षाें से करता आ रहा हूं. मौके पर सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, राजकिशोर यादव, ऋषि यादव, परमात्मा यादव, ओशिहर यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़