जीजा के घर से अपहृत साली बरामद
सीवान : महिला थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया के बारीपुर गांव से अपने चचेरे जीजा के घर से अपहृत साली को बरामद किया. जिले के दरौली थाना निवासी लड़की के पिता ने बारोपुर निवासी सुनील सिंह पर अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सितंबर में चचेरे जीजा ने अपनी साली का ही अपहरण कर लिया और उसे अपने गांव में रखा था. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि बरामद लड़की का मेडिकल जांच करायी जा रही है. गुरुवार को उसके 164 के बयान से मामला और स्पष्ट हो सकेगा. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.