28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने विकास कार्यों को गिनाया व भाजपा पर कसा तंज

नीतीश ने विकास कार्यों को गिनाया व भाजपा पर कसा तंज भाजपा शासित राज्यों में अधिक अपराध व महंगाई का लगाया आरोपसमर्थकों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का किया स्वागतफोटो-27-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत करते कार्यकर्ता 23 -उपस्थित जनसमूहमैरवा/रघुनाथपुर/महाराजगंज/बड़हरिया/दरौंदा . मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पांच चुनावी जन सभाओं को […]

नीतीश ने विकास कार्यों को गिनाया व भाजपा पर कसा तंज भाजपा शासित राज्यों में अधिक अपराध व महंगाई का लगाया आरोपसमर्थकों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का किया स्वागतफोटो-27-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत करते कार्यकर्ता 23 -उपस्थित जनसमूहमैरवा/रघुनाथपुर/महाराजगंज/बड़हरिया/दरौंदा . मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पांच चुनावी जन सभाओं को संबोधित किया.इस दौरान अपने विकास कार्यो को जहां गिनाया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव के दौरान काला धन लाने व महंगाई पर रोक लगाने समेत अन्य किये गये वादों की याद दिलाते हुए तंज कसते हुए झूठ व वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने किये गये कार्यों की मजदूरी मांगने निकला हूं.उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब हमारा उनके साथ गंठबंधन था, तो हमारा गुणगाान करते नहीं थकते थे, पर जब हम अलग हो गये, तो हमारी आलोचना करते नहीं अघाते है़ं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई व अपराध की बात करती है़, जिन प्रदेशो में भाजपा की सरकार है, वहां दाल बिहार से महंगी है. अपराध के ग्राफ में बिहार अन्य राज्यों की तुलना में बहुत नीचे है़. श्री कुमार ने जीरादेई के जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा के समर्थन में हरेराम उच्च विद्यालय मैरवा, दरौंदा के बगौरा स्थित उच्च विद्यालय में महागंठबंधन प्रत्याशी कविता सिंह के पक्ष में, रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव के समर्थन में राजपुर के खेल मैदान में, विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर से जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद के समर्थन में मथुरापुर में, विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया से जदयू प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह के समर्थन में महमुदपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.इनसेटमैरवा में हुआ स्वागत : जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा के समर्थन में हरेराम उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा में मुख्यमंत्री का राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम,जदयू जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैशर,नंदलाल यादव,अशरफ अंसारी,प्रो वीरेंद्र नारायण यादव,हरेंद्र सिंह पटेल,रामसूरत राम, कैशर इमाम, बजरंग सिंह,अध्यक्षता नंदलाल यादव, संचालन अशरफ अंसारी, राममूरत राम,मुन्ना सिंह, शशिकांत यादव, सुनीता यादव, जयप्रकाश यादव ने संबोधित किया.स्वागत भाषण प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने किया.बगौरा में हुआ स्वागत : दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के बगौरा स्थित उच्च विद्यालय में महागंठबंधन प्रत्याशी कविता सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को नीतीश कुमार ने संबोधित किया. इस दौरान कविता सिंह के अलावा राजद नेता जीतेंद्र सिंह,जदयू नेता विजय प्रसाद वर्मा, विक्रम कुंवर,परमात्मा राम, अजय सिंह, हामिद खान, वीरन यादव, बीरेंद्र शर्मा, संजय यादव, हितेष कुमार, केशरी यादव, सुरेश राय,सुरेंद्र गिरि ने संबोधित किया़ राजपुर में हुआ स्वागत : रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव के समर्थन में राजपुर के खेल मैदान में आयोजित जनसभा को निवर्तमान विधायक विक्रम कुवर,राजद नेता मो.महताब आलम,जदयू के अजय सिंह, हामिद रजा खां, कृष्णा सिंह पटेल, धनंजय कुशवाहा, राजकिशोर यादव, करुणापति मिश्र,ओशिहर यादव ने संबोधित किया.मथुरापुर में हुआ स्वागत : विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर से जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद के समर्थन में मथुरापुर में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री का पीके शाही,चंद्रकेतु सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष विदुशेखर पांडे,कृष्णा देवी,मुर्तजा अली ने स्वागत किया.महमुदपुर में हुआ स्वागत : विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया से जदयू प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह के समर्थन में महमुदपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री का विधान पार्षद सोने लाल महतो, जदयू जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैशर, प्रतिमा कुशवाहा, एसएम फजलेहक, इंद्रदेव पटेल, अमीरूल्लाह सैफी, कांग्रेस नेता सैयद आजाद, संगीता कुमारी, निकेश चंद्र तिवारी, मुखिया चुन्नू अहमद, राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभु प्रसाद गुप्ता, वशीर अहमद उर्फ लालबाबू ने स्वागत किया. इस दौरान भाजपा नेता मुखिया नागेंद्र सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें