23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज में 2.76 लाख वोटर करेंगे 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

महाराजगंज में 2.76 लाख वोटर करेंगे 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसलाएक नवंबर को होगा मतदान261 बूथों में 60 संवेदनशील व 10 आदर्श बूथ महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 76 हजार 408 मतदाता हैं, जो 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. महाराजगंज विधानसभा में दो प्रखंड महाराजगंज व भगवानपुर की 36 […]

महाराजगंज में 2.76 लाख वोटर करेंगे 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसलाएक नवंबर को होगा मतदान261 बूथों में 60 संवेदनशील व 10 आदर्श बूथ महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 76 हजार 408 मतदाता हैं, जो 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. महाराजगंज विधानसभा में दो प्रखंड महाराजगंज व भगवानपुर की 36 पंचायतें शामिल हैं. महाराजगंज प्रखंड में 16 व भगवानपुर प्रखंड में 20 पंचायतें हैं. महाराजगंज प्रखंड में 1 लाख 32 हजार 782, वहीं भगवानपुर प्रखंड में 1 लाख 43 हजार 725 मतदाता हैं. 112, महाराजगंज विधानसभामहाराजगंज प्रखंड :पंचायत-16बूथ-122अतिरिक्त बूथ-3महिला-63,426 पुरुष-69,352अन्य-3कुल वोटर-1,32,783 भगवानपुर प्रखंड पंचायत-20बूथ-149अतिरिक्त बूथ-3महिला-68,556 पुरुष-75,065अन्य-3कुल वोटर-1,43,725 भगवानपुर व महाराजगंज में 10-10 सेक्टर बनाये गये हैं. विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुगमता से प्रशासन निगरानी कर सके इसके लिये रूट चार्ट तैयार है.प्रत्याशियों की सूची :कुमार देवरंजन सिंह-भाजपातनवीर अहमद खां-बीएसपीमुंशी सिंह-सीपीआइ(मार्क्सवादी)राजेंद्र सिंह-सीपीआइ हेमनारायण साह-जदयूअतीश सिंह-भारती समुदाय पार्टीओमप्रकाश सिंह-भारतीय न्यू संस्कार पार्टीमो कलीम-गरीब जनता दल सेकुलरनयन प्रसाद-भारत की गरीब किसान पार्टीनागमणि सिंह-राष्ट्रवादी युवा पार्टीविश्वनाथ यादव-जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रित)सत्येंद्र कुमार गांधी-जनता दल राष्ट्रवादीओमप्रकाश शर्मा-निर्दलगोविंद नारायण-निर्दल दिलीप कुमार भारती-निर्दलमनोरंजन सिंह-निर्दलरवींद्र राय-निर्दल प्रशासन की तैयारी-60 संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा कड़ी व्यवस्था की गयी. पारा मिलिटरी तैनात रहेगी. वहीं 10 आदर्श बूथों पर विशेष तैयारी की गयी. आदर्श बूथों पर लाइव वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था के अलावा मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सर्विस वोटर भी डालेंगे वोटमहाराजगंज. बिहार विधानसभा के होने वाले एक नवंबर के चुनाव में सर्विस वोटर भी अपना मतदान करेंगे. प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट कोषांग गठित किया गया है. कोषांग के द्वारा सर्विस वोटरों को बैलेट भेज कर शत-प्रतिशत मतदान कराये जाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सर्विस वोटरों की सूची तैयार की गयी है. डाक के माध्यम से वोटर बैलेट भेजने की तैयारी भी चल रही है. सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट अपना मतदान करते हुए डाक के माध्यम से कोषांग को वापस लौटायेंगे. पोस्टल बैलेट पर वोटरों के द्वारा किये गये मतदान से सिर्फ वोट प्रतिशत बढ़ेगा, बल्कि सर्विस वोटरों को भी अपने मतदान का प्रयोग करने का मौका प्राप्त होगा.यह जानकारी महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने दी. सीपीएम प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरामहाराजगंज. विधानसभा क्षेत्र के माकपा प्रत्याशी मुंशी सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के तेवथा, बजरहियां, नौतन, चांदपुर, माधोपुर, कर्णपुरा, अफराद, रतनपुरा, बलिया, पोखरा, पकवलिया, कसदेवरा, सिकंदरपुर, टेघड़ा आदि गांवों का दौरा कर जनता का कुशल क्षेम लिया. कहा कि वामदल को ही गरीब-गुरबा, किसान, मजदूर, बेरोजगार की चिंता रहती है. श्री सिंह ने माकपा के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया. मौके पर योगेंद्र सिंह उर्फ गार्ड बाबू, रवींद्र सिंह अधिवक्ता, बच्चन सिंह, राजेंद्र दास आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें