शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडाल में दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच कर मां भवानी का आशीर्वाद लेते दिखे. वहीं मंदिरों में भी मां की पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. नवमी को देवी मंदिरों में महिलाएं मां को वस्त्र और नवैद्य से पूजन के लिए पहुंचती रहीं. जिससे मंदिरों में काफी भीड़ रही.
शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर, बुढ़िया माई, काली मंदिर, फतेहपुर दुर्गा मंदिर, मसान माई मंदिर, देवपीठ मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिली. बच्चों ने खूब उठाया आनंद शारदीय नवरात्र में दशहरा मेले का आयोजन किया जाता है. दूर-दूर से लोग मेले के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे. इस मेले में सबसे अधिक बच्चों का उत्साह होता है.
उन्हें भी इस मेले को लेकर बेसब्री से इंतजार रहता है. मेले में मिठाई व आइस्क्रीम आदि का उन्होंने खूब आनंद उठाया. इन सेट धू-धू कर जला रावण फोटो- 18 भगवान का आरती उतारते समिति के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह उर्फ जिशू सिंह. धू-धू कर जलता रावण. नवरात्रि के दसवें दिन विजयादशमी का त्योहार मनाया गया, जो बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. ऐसी मान्यता है कि भगवान राम ने विजया दशमी के दिन ही रावण का वध किया था.
ऐसा मानना है कि श्रीराम ने मां भगवती की अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया था और उनके आशीर्वाद से उन्होंने रावण का संहार किया. शहर में विजयादशमी को स्थानीय वीएम हाइ स्कूल के मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया. मसान माई से समिति के सदस्य अशोक यादव के नेतृत्व में हाथी-घोड़ा, गाजे- बाजे के साथ श्री राम की शोभायात्रा निकाली गयी.
डाॅ अरविंद सिन्हा ने श्री राम लक्ष्मण तथा हनुमान की आरती उतारी, तत्पश्चात शोभा यात्रा वीएम हाइ स्कूल के प्रांगण में पहुंची. कार्यक्रम स्थल पर भी आरती बंदन समिति के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, राजीव रंजन राजू, कैलाश कश्यप, द्वारा श्री राम जानकी की आरती की. इसके बाद श्री राम व लक्ष्मण द्वारा रावण, मेघनाथ व कुंभकरण का वध किया गया.
कार्यक्रम शुरू होने से लेकर समाप्ति तक एएसपी तथा अनुमंडलाधिकारी व पुलिस बल तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी मैदान खाली होने तक मौजूद रहे. इस अवसर पर दयानंद प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, सुधीर जायसवाल, सन्नी कुमार, सचिन कुमार, विजय कुमार मौजूद थे.